लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के विभिन्न गांवों में सरस्वती पूजा के अवसर पर भक्ति, शक्ति और खेल का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। कहीं फुटबॉल के मैदान में खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं, तो कहीं वॉलीबॉल की कोर्ट पर कड़ा मुकाबला चल रहा है। इन आयोजनों ने पूरे क्षेत्र में उत्सव और हर्षोल्लास का माहौल पैदा कर दिया है।
मुरादपुर: भवानी चैलेंज लीग का आगाज, थिरके कलाकार
मुरादपुर गांव में सरस्वती पूजा मेला इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शनिवार को यहाँ के मध्य विद्यालय मैदान में ‘भवानी चैलेंज लीग फुटबॉल टूर्नामेंट’ का भव्य शुभारंभ हुआ।
- सांस्कृतिक प्रस्तुति: मैच शुरू होने से पहले स्थानीय कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर शानदार नृत्य पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
- उद्घाटन: परबत्ता विधायक बाबूलाल शौर्य ने ट्रॉफी का अनावरण कर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिलता है।
- प्रमुख उपस्थिति: मौके पर मेला सचिव बमशंकर झा, अध्यक्ष मृदुल झा, उद्घोषक गोपाल कृष्ण झा, अक्षय झा, पूर्व रेफरी अजय झा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
40% OFF ON AMAZON, CLICK HERE & ORDER NOW
माधवपुर: पूर्व सांसद आनंद मोहन ने किया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन

इधर, माधवपुर गांव में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता ने भी खेल प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने किया।
- पारंपरिक स्वागत: पूर्व सांसद के आगमन पर ग्रामीणों ने उन्हें फूलों की माला पहनाई और राजपूतानी परंपरा के अनुसार हाथों में तलवार देकर सम्मानित किया।
- पहला मुकाबला: टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बेगूसराय और बरौनी की टीमों के बीच खेला गया।
- प्रेरक संबोधन: आनंद मोहन सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल प्रतिभा निखारते हैं, बल्कि आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा देते हैं।
- मुख्य प्रतिभागी: इस अवसर पर मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह और मंच संचालक लाल रतन सिंह सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
