Breaking News
IMG 20260124 WA0004

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, रूपोहली गंगा घाट में डूबने से छात्र की मौत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : सरस्वती प्रतिमा विसर्जन का उत्साह उस समय मातम में बदल गया, जब परबत्ता थाना क्षेत्र के रूपोहली गंगा घाट पर एक 18 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मोजाहिदपुर निवासी रामप्रवेश साह के पुत्र भोला कुमार के रूप में हुई है।

कैसे हुआ हादसा ?

​प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान भोला कुमार अनजाने में गहरे पानी में चला गया। गंगा की तेज धारा के कारण वह अपना संतुलन खो बैठा और देखते ही देखते नदी में विलीन हो गया। घाट पर मौजूद गोताखोरों ने तत्काल मशक्कत कर उसे पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

40% OFF ON AMAZON, CLICK HERE & Order Now

परिजनों में कोहराम, क्षेत्र में शोक

मृतक भोला कुमार इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाला था। परिजनों ने बिलखते हुए बताया कि इस घाट ने उनके परिवार को तीसरी बार जख्म दिया है. इससे पूर्व भी इसी स्थान पर परिवार के दो अन्य सदस्यों की डूबने से मौत हो चुकी है। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा है और पूरे इलाके में शोक की लहर है।

प्रशासन पर उठे सवाल : बिना संसाधनों के गोताखोर

​इस घटना ने प्रशासनिक दावों और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण यह हादसा हुआ।

  • गोताखोरों का दर्द: मौके पर तैनात गोताखोरों ने बताया कि वे बिना लाइफ जैकेट, रस्सी या आधुनिक उपकरण के जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं।
  • सीमित संसाधन: परबत्ता क्षेत्र के बचाव दल लंबे समय से संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं।

​अधिकारी पहुंचे मौके पर

हादसे की सूचना मिलते ही नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत साह और अंचलाधिकारी (CO) हरिनाथ राम मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। परबत्ता थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है।

Check Also

Chor 1

इंडियन बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे व्यवसायी से ₹2 लाख की झपटमारी

इंडियन बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे व्यवसायी से ₹2 लाख की झपटमारी

error: Content is protected !!