लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में साइबर अपराधियों का एक बड़ा और चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है। परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव शिरोमणी टोला निवासी राजेश कुमार चौधरी के बैंक खाते से महज एक महीने के भीतर ₹1.95 करोड़ का अवैध ऑनलाइन लेन-देन किया गया है। पीड़ित को जब इस बात का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। फिलहाल, पीड़ित न्याय के लिए बैंक और पुलिस के चक्कर काट रहा है।
स्वरोजगार के लिए खोला था खाता, बन गया ‘फ्रॉड’ का जरिया
राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि उन्होंने दिसंबर 2025 में खगड़िया स्थित एक्सिस बैंक में अपना बचत और चालू खाता खुलवाया था। उनका उद्देश्य बैंक से लोन लेकर खुद का व्यवसाय शुरू करना था। खाता खोलते समय उन्होंने ₹26,000 जमा किए थे और उन्हें एटीएम कार्ड, चेक बुक व ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधाएं दी गई थीं। हालांकि, लोन नहीं मिलने के कारण वे अपना काम शुरू नहीं कर सके और कुछ समय तक खाते का उपयोग नहीं किया।

40% OFF ON AMAZON, CLICK HERE & ORDER NOW
मेल पर आए ‘नोटिस’ से हुआ सनसनीखेज खुलासा
राजेश को इस महा-धोखाधड़ी की भनक तब लगी जब सोमवार को उन्हें ईमेल पर साइबर क्राइम का एक नोटिस प्राप्त हुआ। आनन-फानन में जब वे बैंक पहुंचे और स्टेटमेंट निकलवाया, तो पता चला कि उनके खाते का इस्तेमाल कर ₹1.94 करोड़ से अधिक का ट्रांजैक्शन किया जा चुका है। स्थिति यह है कि उनके खाते का बैलेंस अब 7.49 लाख रुपये माइनस में दिख रहा है।
”मैंने कभी ऐसा कोई लेन-देन नहीं किया। लोन न मिलने से खाता निष्क्रिय पड़ा था, जिसका साइबर अपराधियों ने दुरुपयोग किया। यह पूरी तरह से बैंकिंग फ्रॉड है।”
— राजेश कुमार चौधरी, पीड़ित
अधिकारियों का पक्ष
- बैंक प्रबंधन: एक्सिस बैंक, खगड़िया के सहायक प्रबंधक गोलू कुमार ने बताया कि खातेधारी की शिकायत पर उन्हें स्टेटमेंट उपलब्ध करा दिया गया है और साइबर थाने को सूचित कर दिया गया है। बैंक जांच में पूरा सहयोग कर रहा है।
- पुलिस प्रशासन: साइबर डीएसपी निशांत गौरव ने कहा कि फिलहाल इस मामले की आधिकारिक जानकारी उन्हें नहीं मिली है, लेकिन साइबर थाने से नोटिस जारी होते ही जांच शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे अपना इंटरनेट बैंकिंग पिन और पासवर्ड किसी से साझा न करें।
परबत्ता से साइबर थाने तक की दौड़
राजेश कुमार सोमवार को मामले की शिकायत लेकर परबत्ता थाना पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें बताया गया कि इतनी बड़ी राशि और साइबर अपराध का मामला होने के कारण इसकी शिकायत साइबर थाना खगड़िया में दर्ज करानी होगी।
मामले के मुख्य बिंदु:
- कुल ट्रांजैक्शन: लगभग ₹1.95 करोड़।
- वर्तमान स्थिति: पीड़ित का खाता ₹7.49 लाख के ‘डेबिट’ (माइनस) बैलेंस में।
- मोडस ऑपेरंडी: खाता सक्रिय होने के बावजूद लंबे समय तक बड़े ट्रांजैक्शन न होने का फायदा उठाकर अपराधियों ने सेंधमारी की।
- अपील: पीड़ित ने दोषियों की गिरफ्तारी और अपनी राशि की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
सावधानी ही बचाव है: साइबर अपराधी अक्सर उन खातों को निशाना बनाते हैं जिनका उपयोग कम होता है। अपने बैंक स्टेटमेंट की नियमित जांच करें और किसी भी अनजान लिंक या नोटिस पर तुरंत बैंक से संपर्क करें।
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
