चौठचंद भी आज,शाम में श्रद्धालुओं के द्वारा चांद को दिया जायेगा अर्घ्य
लाइव खगड़िया : भाद्रप्रद मास के शुक्ल पक्ष की शुक्ल चतुर्थी तिथि को मनाया जाने वाला पर्व चौठचंद आज ही है और पर्व को लेकर वर्ती श्रद्धापूर्वक पूजा की तैयारियों में जुटी हुई है.इस दौरान बुधवार की शाम खुले आंगन में फल व पकवान की थाल सजाकर चांद को श्रद्धालुओं के द्वारा अर्घ्य दिया जायेगा.चकचंदा पर्व के दौरान व्रती महिलाएं उपवास पर है और पूजा के प्रसाद के लिए पकवान तैयार किया जा रहा है.वहीं शाम में चावल व आटा का हलुआ एवं विभिन्न प्रकार के फलों को केला के पत्ता पर सजाया जायेगा और घर व परिवार की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर चांद को दूध से अर्घ्यदान किया जायेगा.
वहीं पूजन सामग्रियों व फल-प्रसाद से बाजार पटी हुई है और साथ ही पर्व के मद्देनजर बाजारों में अच्छी-खासी भीड़ सुबह से ही देखी जा रही है.
दूसरीे तरफ गणेश चतुर्थी पूजा के मद्देनजर जिले के कई क्षेत्रों में आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं.वहीं भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर सार्वजनिक तौर पर पूजा-अर्चना की जायेगी.इस क्रम में मानसी में गणेश महोत्सव का आयोजन गणेश पूजा समिति के द्वारा किया जा रहा है.
पूजा समिति के सदस्य अमित कुमार भास्कर ने बताया कि गुरूवार से गणेश महोत्सव का आयोजन होना है.जिसके प्रथम दिन गणपति बप्पा के स्वागत के लिए 301 कलशों का भव्य शोभा यात्रा निकाला जायेगा.पांच दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन रूद्राभिषेक एवं संध्या में महाआरती का आयोजन होगा.वहीं पूजा समिति के अध्यक्ष विजयी कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि महोत्सव का मुख्य आकर्षण मानसी के रेलवे बॉलीबॉल मैदान में आयोजित होने वाला 5 दिवसीय मेला होगा.