
अनुराधा व विजय निराला को मिला राजकीय शिक्षक पुरस्कार
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में राज्यभर से चयनित उत्कृष्ट शिक्षकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया. जिसमें जिले के भी दो शिक्षक भी शामिल थे. यह सम्मान न केवल शिक्षकों की मेहनत और समर्पण को दर्शाता है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को भी रेखांकित करता है.

शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार इस वर्ष यह पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों में 29 महिला शिक्षक भी शामिल थीं. जिनमें प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और उर्दू विद्यालयों के शिक्षक और प्रधानाध्यापक शामिल हैं. सभी चयनित शिक्षकों को मंच पर प्रशस्तिपत्र, स्मृति-चिह्न, चादर और ₹30,000 की नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया. समारोह में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेन्दर, प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला, शिक्षा सचिव दिनेश कुमार समेत विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

आयोजित भव्य कार्यक्रम में खगड़िया जिले से सदर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय मथुरापुर की प्रधानाध्यापिका अनुराधा कुमारी और गोगरी प्रखंड अंतर्गत मिडिल स्कूल उसरी के प्रधानाध्यापक विजय कुमार निराला को सम्मानित किया गया. बताया जाता है कि दोनों शिक्षक ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है. गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में दोनों ने कड़ी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है. शिक्षिका अनुराधा कुमारी ऑनलाइन पाठ्यक्रम, शैक्षिक सॉफ्टवेयर और अन्य नवाचार तकनीकों से छात्र – छात्राओं को शिक्षा दे रहीं हैं. जिनके मार्गदर्शन में कई छात्र-छात्राएं बाल वैज्ञानिक के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन किया है. शिक्षक विजय कुमार निराला छात्र- छात्राओं को नवाचार शिक्षा के माध्यम से शिक्षा दे रहे हैं और उनके नए तरीके से पढ़ने की शैली छात्रों को काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने बताया कि कि नवाचार का लक्ष्य छात्रों को आज की तेज़ी से बदलती दुनिया के लिए बेहतर ढंग से तैयार करना और सीखने की प्रक्रिया को आकर्षक बनाता है. राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने पर दोनों शिक्षक को जिले के शिक्षक, बुद्धिजीवी , सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि ने शुभकामनाएं दी हहै.