लाइव खगड़िया : किसान विकास मंच के कार्य समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक मंगलवार को सन्हौली पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय किसान समन्वयक समिति के सदस्य सह बिहार प्रभारी सह किसान विकास मंच के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह टुड्डू ने किया.मौके पर संबोधित करते हुए अशोक यादव ने कहा कि गंगा व गंडक की बाढ की वजह से सदर प्रखंड के 14 पंचायत प्रभावित हैं.जबकि मानसी,गोगरी व परबत्ता प्रखंड के किसानों का फसल डूब गया है और पशुचारा भी नहीं बचा है.ऐसे में जिला प्रशासन अविलंब फसल क्षतिपूर्ति के लिए सर्वे कराये तथा पशु चारा की व्यवस्था सुनिश्चित करे.वहीं पूर्व मुखिया सह कमिटी के सचिव पांडव कुमार निराला ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों के गैरमजरूआ आम व खास कह कर भू-ऱाजस्व लगान का रसीद काटने पर प्रतिबंध लगा दिया है.जो कि गलत है.क्योंकि यह रोक बिहार के किसी अन्य जिला में नहीं है.जिससे ना सिर्फ सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है बल्कि किसान भी परेशान हैं.
मौके पर किसान नेता नागेश्वर चौरसिया ने अपने संबोधन में कहा कि केसीसी लोन फर्जीवाड़ा जिले के सभी पैक्सों में हुआ है और इसकी जांच जिला प्रशासन कराये अन्यथा किसान विकास मंच जनहित याचिका उच्च न्यायालय में दर्ज करायेगी.वहीं निर्णय लिया गया कि आगामी 15 सितम्बर को जिला समाहरणालय के समक्ष बाढ प्रभावित किसानों को फसल क्षतिपूर्ति एवं पशुचारा मुहैया कराने सहित अन्य मांगों को लेकर किसान विकास मंच धरना-प्रदर्शन करेगी.
मौके पर जितेन्द्र यादव,मोहम्मद सादुल्लाह,मुरारी यादव,विरेन्द्र यादव,निर्मल आजाद,मुकेश कुमार सिंह,रामदेव साह,चंदन कुमार,रंजीत कुमार,योगेन्द्र सिंह,धनिकलाल दास आदि उपस्थित थे.
Check Also
कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी
कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform