सांसद पर हुए हमले के विरोध में जाप व युवा शक्ति ने निकाला CM का अर्थी जुलूस
लाइव खगड़िया : जाप के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर मुजफ्फरपुर में हुए हमले के विरोध में जिले के चौथम प्रखंड में जन अधिकार पार्टी और युवाशक्ति के कार्यकर्ताओं केद्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाला गया.इस क्रम में जुलूस करुआमोड़ से चलकर चौथम बाजार भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय के समक्ष पहुंचा और वहां वह एक सभा में तब्दील हो गया.मौके पर उपस्थित युवाशक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने अपने संबोधन में सरकार की नीतियों का भर्त्सना करते हुए कहा कि देश के एक लोकप्रिय सांसद पर हमला होना लोकतंत्र पर हमला करने के जैसा है.सरकार कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम साबित हो रही है और अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है.साथ ही उन्होंने मुजफ्फरपुर के एसएसपी के कार्यशैली पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि घटना की जांच करने के बजाय दूसरे जगह का वीडियो वायरल कर लोगों को बरगलाने का काम किया जा रहा.किसी वरीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा ऐसा किया जाना उनके दामन पर दाग लगने जैसा है.वहीं छात्र युवाशक्ति के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार,जन अधिकार पार्टी छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार, युवाशक्ति के प्रखंड अध्यक्ष देवराज आनंद, प्रखंड उपाध्यक्ष चंदन कुमार उर्फ दारा सिंह,जिला उपाध्यक्ष रुपेश कुमार भारती ने अपने-अपने संबोधन में सांसद पप्पू यादव पर हुए हमले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पप्पू यादव ही एकमात्र ऐसा सांसद हैं जो बिहार की आवाज बनकर अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे हैं.साथ ही पप्पू यादव पर बिहार के छात्र,युवा,मजदूर व किसानों का स्नेह,प्यार व आशीर्वाद प्राप्त होने की बातें कही गई.मौके पर छात्र अविनाश कुमार,युवाशक्ति के प्रखंड प्रधान महासचिव कुंदन कुमार, रतन कुमार, मो. कमरान आलम, मंजीत कुमार, सुदर्शन कुमार,गोपाल पासवान,विजेंद्र राम,धनंजय कुमार, नीतीश कुमार, श्री राम कुमार, नीरज कुमार,प्रीतम कुमार, निलेश कुमार आदि मौजूद थे.