AISF के जिलाध्यक्ष ने दिया शैक्षणिक संस्थानों की समस्याओं को संग्रहित करने पर बल
लाइव खगड़िया : एआईएसएफ के चौथम अंचल परिषद की बैठक मंगलवार को करुआमोड़ स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता अवनीश कुमार ने किया.मौके पर अपने संबोधन में संगठन के जिलाध्यक्ष अभिषेक विद्रोही ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारे शिक्षा को बर्बाद करने पर तुली है.ऐसे समय में संगठन को मजबूत कर सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करना संगठन का प्रमुख जवाबदेही बनता है.वहीं उन्होंने कहा जिला के अधिकांश स्कूल एवं कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी है.जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नसीब नहीं हो पा रहा है और इसे दुरुस्त करवाने का संकल्प भी हमें लेना होगा.साथ उन्होंने बैठक में उपस्थित छात्रों से पूरे अंचल के शैक्षणिक संस्थानों में जाकर वहां की समस्याओं को संग्रहित करने एवं सदस्यता अभियान चलाने का आह्वान किया.मौके पर जिला संयुक्त सचिव केशव कुमार ने कहा कि चौथम अंचल अंतर्गत आने वाले प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूलों का हाल खस्ता है.साथ ही उन्होंने कहा कि पिपरा के ब्रम्हा इंटर विद्यालय को वर्ष 2012 में ही इंटरमीडिएट की मान्यता मिल चुकी है और भवन भी बनकर तैयार है.लेकिन शिक्षक एवं अन्य आवश्यक चीजों के अभाव में पढ़ाई नहीं हो पा रही है.जिससे स्थानीय छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए दूर जाना पड़ता है.वहीं उन्होंने कहा इन तमाम समस्याओं को लेकर आने वाले दिनों में संगठन की लोकल कमिटी संघर्ष करेगी.बैठक में एआईएसएफ चौथम अंचल के 15 सदस्यों का संयोजन समिति भी गठित किया गया.इस क्रम में अनजार आलम को संयोजक एवं रमन सिंह,अविनाश कुमार व राणा कुमार को सह संयोजक बनाया गया.मौके पर भागवती कुमार टुनटुन कुमार,इंदल कुमार,ब्रजेश कुमार,युवा नेता मिस्टर सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे.