कोशी कॉलेज में छात्रों के रजिस्ट्रेशन की तिथि बढेगी : कुमार सानू
लाइव खगड़िया : भारत बंद के बावजूद सोमवार को नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने कई छात्र-छात्राएं स्थानीय कोशी कॉलेज पहुंचे.जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा छात्र-छात्राओं को सहयोग किया गया.मौके पर विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री ने बताया कि आज रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन था और भारत बंद भी है.बावजूद इसके विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्रों के लिए हरसंभव सहयोग कर रही है.वहीं विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री राजीव कुमार ने बताया कि कॉलेज बंद कराने के लिए कई बार कॉलेज के आसपास प्रदर्शनकारियों ने शोर मचाने की कोशिश किया.लेकिन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं छात्रों की समस्या को बताते हुए उन्हें समझाने में सफल रही और कॉलेज में नामांकन व दर्शन की प्रक्रिया जारी रही.
वहीं विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने कहा कि परिषद के कार्यकर्ता हर संभव प्रयास रहा है कि कॉलेज की विधि व्यवस्था सुनियोजित ढंग से संचालित हो और इसी संदर्भ में आज की कवायद को भी देखा जा सकता है.साथ ही कहा गया कि बंदी के बावजूद परिषद का अनोखा प्रयास छात्र हित के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ है.वहीं विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक कुमार सानू ने बताया कि जो छात्र आज रजिस्ट्रेशन करवाने से वंचित रह गये हैं उनके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति से बात कर ली गई है और रजिस्ट्रेशन की समयावधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही इस संदर्भ का नोटिस कॉलेज प्रशासन द्वारा जारी कर दिया जाएगा.मौके पर परिषद के एफडी प्रमुख विश्वजीत कुमार,रवि कुमार,आकाश कुमार,अनमोल कुमार आदि मौजूद थे.