Breaking News

प्रभारी प्रधानाध्यापिका समेत तीन शिक्षिका निलंबित

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लापरवाह शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है. डीईओ अमरेन्द्र कुमार गौंड ने प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश लगार के प्रभारी प्रधानाध्यापिका सहित सभी शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. डीईओ ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय लगार में 11 मार्च को शिक्षिकाओं के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी और जांच के दौरान मामला सत्य पाए जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका एवं दो विशिष्ट शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि नियोजित एक शिक्षक को सस्पेंड करने के लिए नियोजन इकाई को पत्र लिखा गया है.

मालूम हो कि बीते 11 मार्च को स्कूल परिसर में महिला शिक्षिका आपस में छात्रों के समक्ष ही मारपीट करने लगी थी और देखते ही देखते शिक्षा का मंदिर रण क्षेत्र में बदल गया था. जिसके बाद स्कूल में अफरा तफरी की स्थिति बन गई. बताया जाता है कि स्कूल में चार महिला शिक्षिका पदस्थापित हैं और विद्यालय के कमरे से निकलकर शिक्षिका सड़क पर नौक-झौक व गाली-गलौज के साथ मारपीट तक करने लगी.

बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश लगार में 150 से अधिक बच्चे नामांकित है. विद्यालय का प्रभार रंजू शर्मा के जिम्मे हैं. जबकि नेहा कुमारी, बीबी साजदा एवं खुशबू कुमारी तीन शिक्षक पदस्थापित हैं. शिक्षकों का आरोप है कि वेलोग उपस्थिति के मुताबिक बच्चों की हाजिरी बनाते हैं. जबकि प्रधानाध्यापिका मनमाने तरीके से शत् प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति बनाने को कहती है. इसी बात को लेकर तू-तू व मैं-मैं से मारपीट में बदल गयी. जिसके बाद प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंजू शर्मा हाथापाई करने लगी और वे अपने पति को भी बुला ली. इसके बाद झगड़ा और भी बढ़ गया.

Check Also

विश्वकर्मा पूजा समारोह का चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने किया शुभारंभ

विश्वकर्मा पूजा समारोह का चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने किया शुभारंभ

error: Content is protected !!