
विधायक ने परबत्ता बाजार के जलजमाव की समस्या को पुनः उठाया सदन में
लाइव खगड़िया : परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने बिहार विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से परबत्ता बाजार में जलजमाव का मुद्दा को पुनः उठाया. वहीं उन्होंने कहा की परबत्ता विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत परबत्ता की मुख्य सड़क पर जलजमाव से मुक्ति हेतु विगत दो वर्षों से एक करोड़ 38 लाख की राशि से नाला निर्माण की तकनीकी स्वीकृति के उपरांत निविदा की प्रक्रिया अबतक लंबित है. जिससे आमजनों को बहुत तकलीफ होती है. ऐसे में उन्होंने सरकार से नाला निर्माण की निविदा की प्रक्रिया पूर्ण करने एवं नाला निर्माण कार्य का मुद्दा उठाया.
जिपर विभागीय मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि विधायक का पत्र पूर्व में भी मिला है और परबत्ता बाजार में जलजमाव की समस्या होने की बात सही है. साथ ही उन्होंने कहा कि वस्तुस्थिति यह है कि नगर पंचायत, परबत्ता को चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में षष्टम राज्य वित्त आयोग अंतर्गत राशि रूपए 4,51,12,022.00 (चार करोड़ ईक्यावन लाख बारह हजार बाईस रु० मात्र) तथा 15 वित्त आयोग अंतर्गत राशि रूपए 1,91,62,500.00 (एक करोड़ एकानवें लाख बासठ हजार पाँच सौ रू० मात्र) आवंटन किये गये हैं. जिस राशि से नाला निर्माण कराया जा जाएगा. कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, परबत्ता द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति एवं आवंटन हेतु अनुरोध किया गया है. प्रशासनिक स्वीकृति एक सप्ताह में दे दिया जाएगा और नाला निर्माण को लेकर जल्द ही निविदा निकाली जाएगी.
बताते चलें कि पूर्व में भी परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने कई बार विधानसभा सहित विभागीय मंत्री से नाला निर्माण को लेकर मांग रखा था और नाला निर्माण की निविदा कि प्रकिया जल्द शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है. नाला निर्माण से परबत्ता बाजार में जलजमाव की समस्या से स्थायी निदान मिलेगा.