Breaking News

अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में पांच घायल

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता एवं मड़ैया सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता में किया गया. जिसमे दो व्यक्ति को रेफर कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार मड़ैया सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत बैसा मोड़ के पास एक अनियंत्रित सीएनजी ऑटो पलट गया. घटना में ऑटो सवार रूबी खातून, उनकी पुत्री मजहबी खातून एवं नेहा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा 112 पुलिस टीम को सूचना दिया गया और फिर पुलिस टीम के सुभाष कुमार के द्वारा घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया. बताया जा रहा कि गोगरी से मैट्रिक परीक्षा के उपरांत सभी गांव लौट रहे थे. सभी घायल कुल्हरिया गांव के रहने वालीं है. इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परबत्ता में छात्रा नेहा कुमारी का इलाज कर रहे डाक्टर रामानुज कुमार सिंह ने बताया कि उसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर किया गया है.

इधर डुमरिया बुजुर्ग गांव के निकट अगुआनी-महेशखूंट पथ पर दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. नगर पंचायत परबत्ता अंतर्गत तेमथा निवासी विजय शर्मा के पुत्र अंकित कुमार ने अपने वाहन से घायल को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी में पहुंचाया. जहां घायल युवक का इलाज किया गया. घायल युवक प्रदीप मंडल के पुत्र मनीष कुमार बताया जाता है. जो अगुवानी गंगा घाट से स्नान कर घर लौट रहा था. इसी क्रम में दो बाईकों के बीच सीधी टक्कर हो गई. मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक को भी बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर किया गया है. उधर घटना की जानकारी मिलते ही महद्दीपुर से उनके एक रिश्तेदार संजय सिंह मोटरसाइकिल से परबत्ता अस्पताल के लिए निकले. लेकिन छितनियां मोड़ के समीप वे भी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. घटना के बाद उनका भी परबत्ता अस्पताल में इलाज किया गया.

Check Also

घुडदौड़ प्रतियोगिता में मुरादपुर के मुन्ना का घोड़ा रहा पहले स्थान पर

घुडदौड़ प्रतियोगिता में मुरादपुर के मुन्ना का घोड़ा रहा पहले स्थान पर

error: Content is protected !!