Breaking News

दरवाजे पर सोए 75 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव सतखुट्टी गांव में बदमाशों ने दरवाजे पर सोए एक बुजुर्ग की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक के परिजनों के मुताबिक नयागांव सतखुट्टी निवासी कौशलेन्द्र सिंह उर्फ कौशल सिंह (75 वर्षीय ) ने गोविन्दपुर बहियार मौजा में एक जमीन बेचा था. बेची गई जमीन के बदले में उनके खाते में राशि भेजा गया था. लेकिन जमीन खरीद-बिक्री करने वाले बिचौलियों ने फर्जीवाड़ा कर उनके खाते से चेक के माध्यम से राशि को गायब कर दिया. बैंक खाते से राशि गायब की सूचना उन्होंने परबत्ता थाना को भी दी थी. जिसको लेकर बुधवार को पंचायत भी होने वाला था.  लेकिन इस बीच बदमाशों ने दरवाजे पर सोए अवस्था में कौशल सिंह के सीने में दो गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.

घटना के बाद कौशल सिंह के परिजन जब सुबह में जगे तो दरबाजे पर कौशल सिंह को मृत अवस्था में पाया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही परबत्ता थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू दी. साथ ही शव को कब्जे में लेकर उसे खगड़िया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के उपरांत उसे परिवार को सौंप दिया.

मामले पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि परिजनों के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पैसे लेनदेन के चलते बुजुर्ग की हत्या की बातें सामने आ रही है. इधर घटना के बाद  पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटना का उद्भेदन एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. जिसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन हेतु एफएसएल टीम को सूचित किया गया है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है. साथ ही सभी पहलुओं पर अग्रतर अनुसंधान जारी है.

बताया जाता है कि मृतक के पुत्र मुकेश कुमार ने घटना से एक दिन पहले परबत्ता पुलिस को आवेदन देकर 22 लाख 50 हजार रुपए धोखे से गबन कर लेने का आरोप लगाया है. आवेदन में इस बात का जिक्र है कि 22 लाख 50 हजार में जमीन की बिक्री हुई थी और फिर धोखे से चेक के माध्यम से उस पूरे रुपए को हड़प लिया गया. इस क्रम में तीन लोगों के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया है. बहरहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Check Also

घुडदौड़ प्रतियोगिता में मुरादपुर के मुन्ना का घोड़ा रहा पहले स्थान पर

घुडदौड़ प्रतियोगिता में मुरादपुर के मुन्ना का घोड़ा रहा पहले स्थान पर

error: Content is protected !!