चार दिन पहले लापता हुए युवक का मिला शव
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत बबराहा गांव से चार दिन पहले लापता हुए युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि मुकेश यादव का पुत्र राकेश कुमार 11 फरवरी की देर शाम से अचानक लापता हो गया था. जिसके बाद घर वालों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. इधर शनिवार की दोपहर के बाद गांव से करीब 300 मीटर की दूरी पर मकई खेत के पास क्षत-विक्षत अवस्था में 21 वर्षीय राकेश का शव देखे जाने की सूचना मिली.
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर परबत्ता थाना की पुलिस के साथ भरतखंड थाना अध्यक्ष रौशन प्रसाद पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दिया. आशंका व्यक्त की जा रही है कि पहले गला रेत कर युवक की हत्या की गई होगी और फिर पहचान छिपाने के लिए उसके ऊपर तेजाब डाला गया. जिसके बाद मकई खेत एवं बांस के बगीचे के बीच एक गड्ढे में शव को फेंक कर उसके ऊपर घास-फूस आदि डाल दिया गया होगा. बहरहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.

इधर सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचेऔर डॉग स्क्वायड की टीम और फॉरेंसिक जांच कराते हुए तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. वहीं हालांकि कुछ लोग इस बात पर अड़े थे कि पहले फॉरेंसिक टीम को बुलाया जाए और तब ही शव को पोस्टमार्टम के लिए ले भेजा जाए. मौके पर मौजूद थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सभी आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बावजूद इसके मृतक के परिजन मांग को लेकर अड़े हुए थे. परिजनों का आरोप था कि गुमशुदगी की सूचना के बाद यदि पुलिस छानबीन करती तो उसकी जान बच सकती थी. समाचार प्रेषण तक गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार घटना स्थल पर पहुंच परिजनों को समझाने-बुझाने में लगे थे.
.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform