Breaking News

खगड़िया के लाल ने किया दिल्ली विस चुनाव में कमाल, लहराया जीत का परचम

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : दिल्ली विधानसभा चुनाव में खगड़िया के लाल भाजपा प्रत्याशी चंदन कुमार चौधरी ने संगम विहार (49 विधानसभा क्षेत्र) से आप के निर्वतमान विधायक दिनेश मोहनिया को 344 मतों से पराजित कर जीत का परचम लहराया है. बताया जाता है कि दिनेश मोहनिया लगातार तीन बार से संगम विहार सीट से ‘आप’ प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल करते आ रहे थे. लेकिन इस बार भाजपा प्रत्याशी चंदन कुमार चौधरी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

चंदन कुमार चौधरी मूल रूप से ब्खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के चकप्रयाग गांव के निवासी हैं. स्वर्गीय रासो चौधरी व कृष्णा देवी के वे एकलौते पुत्र है तथा उनका ससुराल नौनियाचक है. चंदन कुमार चौधरी की पत्नी नीलू चौधरी भाजपा महिला मोर्चा के प्रवक्ता है. चंदन कुमार चौधरी ने 2022 में 163 संगम विहार ए से एमसीडी निगम पार्षद का चुनाव भी जीत चुके हैं और विगत कई वर्षों से वे लगातार दिल्ली की जनता की सेवा में लगे हुए थे.

इधर चंदन कुमार चौधरी की जीत के बाद उनके पैतृक गांव चकप्रयाग एवं ससुराल नौनियाचक में जश्न का माहौल है. उनके पैतृक गांव में लोगों ने महावीर मंदिर में मिठाई चढ़ाया और एक – दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर व मिठाई खिला कर जीत का जश्न मनाया. वहीं ग्रामीण श्रीनिवास चौधरी उर्फ कारे, रौशन कुमार आदि ने बताया कि चंदन कुमार चौधरी दिल्ली में विगत 20 वर्षौ से जनता की सेवा में समर्पित है और आज उसका परिणाम देखने को मिला है. बताया जाता है कि चंदन चौधरी सिर्फ पूर्वांचल ही नही बल्कि अन्य राज्यों के लोगों का भी सम्मान करते हैं और उनमें मानव सेवा कूट-कूट कर भरा है.

मौके पर शशिकांत चौधरी, अनिल चौधरी, परमानन्द चौधरी, मनीष, संजय चंदन राय, भूषण राय, बिट्टू मिश्र, प्रभाष चौधरी, नवल चौधरी, आदितानंद चौधरी, रामचरित्र चौधरी, आलोक चौधरी, हंस राज चौधरी, रामबालक चौधरी ने भी चंदन चौधरी के जीत पर हर्ष जाहिर किया.

Check Also

एनडीए के घटक दल के नेताओं ने चुनाव को लेकर भरी हुंकार, कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

एनडीए के घटक दल के नेताओं ने चुनाव को लेकर भरी हुंकार, कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

error: Content is protected !!