खगड़िया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर मिली मंजूरी, हर्ष का माहौल
लाइव खगड़िया : जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना का सपना अब साकार होने जा रहा है. मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 16 जनवरी 2025 को की गई इस संदर्भ की घोषणा को मंजूरी मिल गई है. कैबिनेट में स्वीकृति मिलने के बाद खगड़िया में जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच हर्ष का माहौल है.
जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने इस निर्णय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और कैबिनेट के अन्य सदस्यों का आभार प्रकट किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि मेडिकल कॉलेज बनने से खगड़िया की चिर-प्रतीक्षित मांग पूरी होगी. अब छात्रों को मेडिकल शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा.
इधर जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा है कि यह निर्णय खगड़िया के लिए वरदान साबित होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में नई क्रांति आएगी. उधर जदयू के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला और उमेश सिंह पटेल ने कहा है कि खगड़िया के विकास की दिशा में यह निर्णय ऐतिहासिक होगा.
जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी, जिला महासचिव राजीव रंजन, मनोज कुमार सिंह, छात्र जिला अध्यक्ष सिद्धांत सिंह छोटू समेत दर्जनों नेताओं ने इस निर्णय पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को साधुवाद दिया है.
सरकार के निर्णय पर जिले के जदयू कार्यालय में पार्टी के नेताओं ने अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है. वहीं कहा गया कि सरकार के इस फैसले से खगड़िया में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई संभावनाओं का द्वार खुलेगा.