Breaking News

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय स्पेशल कैंप का आयोजन

लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के आवास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम 13 नवंबर से 19 नवंबर तक  रसोंक गांव में संपन्न हुआ. बताया जाता है कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं नशा मुक्त भारत के प्रति जागरूक करना था. आयोजन को लेकर छात्र-छात्राओं को 6 समूहों में बांटा गया था. जिसका नाम सावित्री ग्रुप, राजमाता ग्रुप, एपीजे अब्दुल कलाम ग्रुप, महात्मा गांधी ग्रुप, अरविंदो ग्रुप एवं विवेकानंद ग्रुप रखा गया था. हर ग्रुप का एक नेता चुना गया और हर ग्रुप में लगभग 10 से 12 छात्रों को रखा गया था.

सात दिवसीय स्पेशल कैंप में पहले दिन शिक्षा जागरूकता अभियान, दूसरे दिन स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, तीसरे दिन स्वच्छता जागरूकता अभियान, चौथे दिन नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, पांचवें दिन भ्रष्टाचार जागरूकता अभियान एवं छठे दिन मेडिकल कैंप लगाया गया. इस दौरान छात्र अध्यापक एवं छात्र अध्यापिकाओं के ग्रुप नेता के साथ गांव के घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया. साथ ही छात्राओं ने‌ नुक्कड़ नृत्य, नाटक, स्लोगन, पोस्टर मेकिंग एवं संगीत के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया. ग्रुप लीडर प्रमुख रूप से धीरज कुमार, रूपक कुमार, सोनू कुमार, राहुल रंजन, संजीव कुमार एवं शालिनी कुमारी ने अपने-अपने ग्रुप का संचालन किया.

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर इंद्रजीत कुमार के द्वारा किया गया. आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत पटेल, महाविद्यालय के संरक्षक इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार, सहायक अध्यापक डॉ बिंद बहादुर कुशवाहा, हरीकिशोर ठाकुर, विक्रम कुमार, प्रदीप कुमार, आलोक कुमार, अजय कुमार यादव, शशि भूषण कुमार, सत्येंद्र राम, रंजीत रंजन, भारती कुमारी एवं पुस्तकालय अध्यक्ष रामानंद कुमार का सहयोग रहा.

आयोजन को लेकर मेडिकल कैंप भी लगाया गया. जिसमें डॉक्टर कुमार सर्व प्रिया, श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज की नर्स तथा शहीद प्रभु नारायण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने सहयोग किया. इन दौरान ग्रामीणों के‌ बीच मुफ्त चेकअप कर दवाई का वितरण किया गया.

Check Also

घर में ही तैयारी कर यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा में अंकुश ने लाया 10वां रैंक

घर में ही तैयारी कर यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा में अंकुश ने लाया 10वां रैंक

error: Content is protected !!