Breaking News

1957 शिक्षकों को मिला विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र

लाइव खगड़िया : जिले में सक्षमता परीक्षा (प्रथम चरण) उत्तीर्ण एवं काउंसलिंग पूर्ण कर चुके 1957 स्थानीय निकाय से नियुक्त शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान करना है. जिसको लेकर बुधवार को जिला स्तरीय एक कार्यक्रम समाहरणालय सभागार में किया गया और वहीं 100 चिन्हित शिक्षकों को बेलदौर विधायक पन्नालाल पटेल, खगड़िया विधायक छत्रपति यादव, जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय, उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, जिला परिषद अध्यक्ष निकिता कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड के हाथों औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किया गया.

जिला स्तरीय कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम से जोड़ा गया और जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित आगंतुको ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व विभागीय पदाधिकारीयों का संबोधन सुना. जिला स्तरीय कार्यक्रम के समानांतर सभी सात प्रखंडों के चिन्हित स्थान पर भी शेष 1857 शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित करना था. जिसको लेकर खगड़िया प्रखंड के जेएनकेटी इंटर विद्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य के द्वारा कुल 485, अलौली प्रखंड के बीआरसी में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य के द्वारा कुल 359, परबत्ता बीआरसी में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य के द्वारा कुल 186, चौथम बीआरसी में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य के द्वारा कुल 242, बेलदौर बीआरसी में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य के द्वारा कुल 119, मानसी बीआरसी में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य के द्वारा कुल 103 एवं गोगरी बीआरसीमें प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य के द्वारा कुल 429 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किया गया.

Check Also

घर में ही तैयारी कर यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा में अंकुश ने लाया 10वां रैंक

घर में ही तैयारी कर यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा में अंकुश ने लाया 10वां रैंक

error: Content is protected !!