Breaking News

खुला कार्तिक मंदिर का पट, मेला आरंभ

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के बैसा, बलहा, नयावास भरतखंड, रामपुर उर्फ रहीमपुर में स्थापित कार्तिक मंदिर में शुक्रवार की रात प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के बाद आम लोगों के दर्शन के लिये मंदिर का पट खोल दिया गया. वहीं मंदिर परिसर मे भगवान कार्तिक का दर्शन के साथ मेला देखने वालों की काफी भीड़ देखी गयी.

रहीमपुर निवासी सुधीर कुमार व बाल्मीकि कुमार बादल ने बताया कि 16 नवंबर को कफन, 17 को बहन की मांग में सिंदूर, 18 को इज्जत नाटक का मंचन किया जाएगा. साथ ही वहीं भागलपुर के कोरस झांकी नृत्य मंडली अपनी प्रस्तुति देगी. उधर बैसा में कार्तिक पूजा के अवसर भव्य पांच दिवसीय मेला शुरू हुआ. मेला अध्यक्ष शिव यादव ने बताया कि ज्यादा भीड़ जुटने की संभावना है. जिसे लेकर मेला के आसपास भारी संख्या मे स्थानीय युवक मौजूद रहेंगे. ताकि विधि व्यवस्था सुचारु रुप से कायम रहे.

बताया जाता है कि मेला मे आधुनिक झूला, मौत का कुंआ लोगों के लिए आर्कषण का केन्द्र रहेगा. साथ ही फुटबॉल मैच की सारी तैयारी पूर्ण है. प्रतियोगिता मे खगडिया, सहरसा भागलपुर, कटिहार की टीम भाग लेगी. जिसे लेकर खेल प्रेमियों मे खासा उत्साह है. साथ ही रात्रि में नाटक का मंचन किया जाएगा. नाटक मंचन के बीच में नर्तकी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुत करेंगी.

Check Also

सोए अवस्था में ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सोए अवस्था में ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!