Breaking News

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाई-बहन के प्रेम का पर्व ‘भैया दूज’

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ रविवार को भैया दूज का पर्व मनाया गया. इस दौरान भाई के लंबी उम्र, खुशहाली एवं स्वस्थ जीवन की कामना को लेकर बहनों ने खास रस्मों को निभाते हुए पारंपरिक तरीके से भाई के हाथों पिसे हुए कच्चे चावल एवं सिंदूर मिश्रित लेप लगाकर कलाई में रक्षा सूत्र बांधा. साथ ही माथे पर तिलक लगाया और परंपरागत तरीके से पर्व के विभिन्न रस्मों को भी निभाया.

बताया जाता है कि अलग-अलग जगहों पर त्योहार मनाने के रिवाज में भी थोड़ा बहुत अंतर होता. लेकिन कुल मिलाकर मिथिलांचल की यह अद्भुत पौराणिक परंपरा को आज भी ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों में परंपरागत तरीके से निभाया गया. भैया दूज पर्व को लेकर मौसमी कुमारी ने बताया कि उनके पति एयरफोर्स में हैं, इसलिए उन्हें दूसरे राज्यों में भी रहना पड़ता है. लेकिन भैया दूज के दिन वह अपने मायके पहुंच कर इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मानती हैं और अपने बच्चों को भी इस रस्म को पूरा करने के लिए प्रेरित करती है. छोटे बच्चों में इस पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा गया.

पंडित कृष्ण झा ने बताया कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भैया दूज मनाने का परंपरा है. यह पर्व न केवल भाई – बहन के प्रति अटूट प्रेम एवं समर्पण को दर्शाता है, बल्कि उनके बीच आपसी स्नेह भाव को और भी प्रगाढ़ बनता है.

Check Also

खरना पूजन के साथ छठ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू

खरना पूजन के साथ छठ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू

error: Content is protected !!