हाजत के खिड़की की दीवार तोड़ थाना से अभियुक्त फरार
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के सहायक थाना मड़ैया से एक अभियुक्त सोमवार की देर रात हाजत के पिछले हिस्से में मौजूद खिड़की के दीवार तोड़कर फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बैसा निवासी रंजीत कुमार यादव को घरेलू विवाद मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मराज पाल ने हिरासत में लेकर थाना लाया और देर शाम पूछताछ करने के बाद उसे हाजत में बंद कर दिया गया. इस बीच थाना में मौजूद पुलिस पदाधिकारी रात्री गश्ती को लेकर थाना से बाहर निकल गये और जब सुबह गश्ती पुलिस वापस लौटी तो हाजत की खिड़की के नीचे की दीवार टूटा हुआ पौर अभियुक्त फरार पाया गया.
चर्चाएं हैं कि अभियुक्त स्माइक के धंधा में संलिप्त था और हाजत से फरार होने में अभियुक्त को उसके सहयोगी ने मदद की है. दीवार के पिछले हिस्से को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी लोहे के हथियार से पहले एक-एक ईट को हटाया गया है और फिर अंदर के ईट को भी हटा दिया गया. जिसके बाद लोहे के खिड़की के एक हिस्से को हटाकर अभियुक्त फरार हो गया. हालांकि हाजत में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है और साथ ही थाना परिसर के पिछले हिस्से में भी सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. बताया जाता है कि वर्तमान में मडैया थाना में पुलिस बल एवं पदाधिकारीयों की कमी है.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी ने थाना का निरीक्षण किया. गौरतलब है कि मड़ैया थाना बीते तीस बर्षों से सामुदायिक केंद्र में चल रहा है. वैसे अमूमन थाना के हाजत में कोई खिड़की मौजूद नहीं रहता है. लेकिन सामुदायिक भवन भी जर्जर हालत में है. बहरहाल फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.