Breaking News

पप्पू यादव पर हुए हमले के विरोध में फूंका गया CM का पुतला

लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी (लो.) एवं युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं के द्वारा शुक्रवार को जाप के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद पप्पू यादव पर मुजफ्फरपुर में हुए हमले के विरोध में मुख्यमंत्री नेता कुमार का पुतला दहन किया गया.इसके पूरव जाप प्रवक्ता चन्द्रशेखर कुमार एवं जाप किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरासिया के नेतृत्व में जाप जिला कार्यालय से जाप और युवा शक्ति के कार्यकर्ता पुतला लेकर जुलूस के शक्ल में निकले और  शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए राजेंद्र चौक पहुंचे.वहीं सीएम के पुतले को जलाया गया.भ्रमण के दौरान कार्यकर्ता पप्पू यादव जिंदाबाद, नारी के सम्मान में पप्पू यादव मैदान में, नीतीश कुमार मुर्दाबाद, बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करो आदि जैसे नारे लगाते रहे.पुतला दहन के उपरांत वहीं नुक्कर सभा का आयोजन किया गया.मौके पर वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि सांसद पप्पू यादव का मधुबनी के बासोपट्टी से नारी सम्मान पद यात्रा होना था.कार्यक्रम में भाग लेने जाने के दौरान बंद समर्थकों द्वारा उनपर जानलेवा हमला किया गया.जबकि मुजफ्फरपुर एसएसपी द्वारा कहा जा रहा है कि हमला नहीं हुआ है.वहीं एसएसपी के वयान को भी एक अपराध बताया गया.साथ ही वक्ताओं ने कहा कि सांसद के पटना से मधुबनी जाने के कार्यक्रम की सूचना सभी जिला के एसपी को पूर्व ही दे दी गई थी.ऐसे में सांसद के सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की थी.ऐसे में माना जा सकता है कि अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसी बयानबाज़ी की जा रही है.पप्पू यादव पर हमला यह दर्शाता है कि बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है.मौके पर किसान प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया ने कहा कि सांसद पप्पू यादव जात पात की राजनीति नहीं करते हैं.वे एक सच्चे सेवक की तरह लोगों की मदद करते हैं.सारा देश जान रहा है कि उनके दिल्ली आवास पर बिहार के सभी लोगों का मदद किया जाता है.जहां जाति नहीं पूछी जाती है और ईलाज कराने आए लोगों को हर संभव मदद किया जाता है.साथ ही उनके रहने व खाने से लेकर अस्पताल में नंबर लगाने तक के कार्यों में हर को सहयोग दिया जाता रहा है.जबकि युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष रवि चौरसिया ने कहा कि बिहार में सरकारी तंत्र फेल है और अपराधियों का बोलबाला है.यहां लगातार हत्या और बलात्कार हो रहे हैं.लेकिन सरकार व प्रशासन का ध्यान इस पर नहीं है.मौको पर जाप किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष कृष्णदेव गुप्ता, सुजीत कुमार, सचिव प्रताप कुमार सिंह, एससीएसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास, अधिवक्ता सेल के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार रंजन,जाप किसान प्रकोष्ट के प्रखंड  अध्यक्ष श्रीकांत पौद्दार ,अलौली अध्यक्ष श्रवण दास, मानसी प्रखंड अध्यक्ष अश्वनी कुमार गुप्ता, गौतम कुमार,संजय यादव,प्रकाश साह, कोशी कॉलेज छात्र संघ के कोषाध्यक्ष राजा कुमार,छात्र युवा शक्ति के उपाध्यक्ष नंदन कुमार, अभिषेक कुमार, छात्र नेता योगेश कुमार, अंकित कुमार,राजेश कुमार, विकाश कुमार,रोहित कुमार,नीरज कुमार यादव,कौशल कुमार, योगेंद्र राम,दिलीप राम,मो.शालाउद्दीन, सर्वजीत पांडे आदि थे.

Check Also

निशा हत्याकांड : पति ने स्वीकार किया पत्नी की हत्या का जुर्म

निशा हत्याकांड : पति ने स्वीकार किया पत्नी की हत्या का जुर्म

error: Content is protected !!