चुनावी सभा में भीड़ जुटाने को प्रत्याशी अपना रहे हर हथकंडे, टूट रही है परंपरा
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार मनीष) : खगड़िया संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव का प्रचार इन दिनों पूरे शबाब पर है. विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़े चेहरे अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैलियां करने में व्यस्त हैं. लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि चुनावी रैलियों की भीड़ जीत का पैमाना नहीं होता है. यह बात जिले में कई मौकों पर सत्य साबित हुआ है. बात 2015 की है, जब परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सुप्रसिद्ध सिने अभिनेता अजय देवगन ने रोड शो किया था और अभिनेता अजय देवगन की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. बावजूद इसके उस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था और भीड़ को देखकर लगाए गए कयासों की हवा निकल गई थी.
कहना अनुचित नहीं होगा कि पहले की तुलना में अब मतदाता जागरूक हो गए है और इतनी आसानी से अब वो पत्ते नहीं खोल रहे. दूसरी तरफ चुनावी सभा में भीड़ जुटाने की लिए प्रत्याशी हर हथकंडे अपना कर माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस क्रम में परंपराएं भी टूट रही है और नई परंपरा की शुरुआत की जा रही है. बताया तो यहां तक जा रहा है कि जिले में अबतक चुनावी रैलियों में पहुंचने वाले लोगों के लिए सभा स्थल पर भोजन की व्यवस्था की परंपरा नहीं थी. लेकिन इस परंपरा को एनडीए समर्थित लोजपा (रा) प्रत्याशी राजेश वर्मा ने तोड़ दिया. दरअसल लोजपा (रा) प्रत्याशी राजेश वर्मा के नामांकन के दिन आयोजित चुनावी सभा में भोजन व पानी की लूट मची गई थी. हलांकि यह अलग बात है कि इस क्रम में भोजन -पानी नहीं मिलने वाले लोगों के बीच आक्रोश भी पनपा था. सच्चाई यह भी है कि रैलियों के भीड़ का अनुमान व उसकी तुलना में भोजन का इंतजाम आसान नहीं रहता. दूसरी तरफ मामले पर राजनीतिक जानकार इसे जिले में नई परंपरा की शुरुआत बता रहे हैं. वहीं विपक्षी नेताओं ने तो इसे संसदीय क्षेत्र के बाहर की भीड़ करार दिया था. उल्लेखनीय है कि लोजपा (रा) प्रत्याशी राजेश वर्मा भागलपुर जिले के रहने वाले हैं और उन्हें लोजपा (रा) ने खगड़िया संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया है.
इधर बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं डिप्टी सीएम सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जिले के गोगरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित भगवान इंटर स्कूल लोजपा (रा) प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. लेकिन एक बार फिर स्थानीय जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार कार्यक्रम में नहीं पहुंचे और चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. बहरहाल चुनावी सभा में भीड़ जुटाने के लिए प्रत्याशी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे.