Breaking News

दो पक्षों के बीच मारपीट, बीच-बचाव कर रही पुलिस पर भी हमला, आधा दर्जन चोटिल

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के मोजाहिदपुर गांव निवासी ट्रैक्टर चालक मुकेश दास ने सोमवार को घर वापस लौटते के दौरान मोजाहिदपुर में कुछ लोगों  द्वारा मारपीट कर 8 हजार रूपया छीन लेने की सूचना परबत्ता पुलिस के डायल-112 पर दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम आवश्यक कार्रवाई हेतु मोजाहिदपुर गांव पहुंची एवं मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष से पूछताछ के दौरान दुसरे पक्ष के लोग उग्र हो गए. साथ ही पीड़ित पक्ष पर ईंट, पत्थर और लाठी – डंडा चलाने लगे. इस दौरान बीच-बचाव में 02 पुलिस पदाधिकारी एवं 03 सशस्त्र बलों को भी मामूली चोटें आई.

पुलिस ने प्रथम दृष्टया घटना का कारण भूमि विवाद बताया है. बहरहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को मौके पर शांत करा दिया. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

इधर घटना के बाद चोटिल 2 पुलिस पदाधिकारी एवं 3 सशस्त्र बल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता में किया गया. जबकि बुरी तरह से घायल ट्रैक्टर चालक मुकेश दास को भी इलाज के लिए परबत्ता अस्पताल लाया गया.

उधर घटना से दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है. मामले पर परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि घायल मुकेश कुमार दास के आवेदन पर 14 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है तथा पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि हर हाल में सभी अभियुक्तों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

Check Also

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

error: Content is protected !!