
व्यंग्य : आइए, जानते हैं जोगीरा मठ के स्वयंभू व्यंग्याचार्य से चुनाव को लेकर नेताजी का हासिफल
लाइव खगड़िया ( विनोद कुमार विक्की) : लोकसभा चुनाव और मंदी, महंगाई और महा बेरोजगारी के बीच नक्षत्रों के प्रभाव एवं एग्जिट पोल की कूद-फांद से फाल्गुन मास पूर्णिमा तिथि 24-25 मार्च 2024 की होली में विभिन्न राशि वाले खद्दरधारी जातकों पर ग्रह गोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा ? कैसा रहेगा उनका साप्ताहिक हास्य फल अर्थात राशिफल ! आइए, जानते हैं जोगीरा मठ के स्वयंभू व्यंग्याचार्य श्री श्री एक सौ पौने आठ विनोद कुमार विक्की के ज्योतिष फल से…
मेष (चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,ल)
यह होली मेष राशि वाले जातको के लिए मिश्रित फल वाला है. आचार संहिता के दौरान जनता से ज्यादा प्रेम दिखाते हुए उन्हें आर्थिक मदद करने से राजनैतिक नुकसान हो सकता है. विपक्ष पार्टी के नेताओं के लिए ऊं नमो ईडी सर्वाबाधा प्रशनम् कुरु-कुरु स्वाहा मंत्र का उच्चारण करना सेहत के दृष्टिकोण से सही है.
वृष (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वे,बो)
फाल्गुन का यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहेगा. होलिका दहन वाले दिन किसी गरीब के घर चूल्हा फूंकने से जनाधार बढ़ेगा. जोमैटो से आर्डर किया हुआ भोजन किसी गरीब अथवा दलित की थाली में खाकर फोटो खिंचवाने से लोकप्रियता बढ़ेगी. सोशल मीडिया पर बधाई देने की बजाय भांग मिश्रित ठंडाई का वितरण करने से वोट बैंक में वृद्धि की प्रबल संभावना है.
मिथुन (का,की,कू,घ,ड़,छ,के,को,हा)
यह रंगोत्सव आपके लिए शुभ संकेत वाला है. रंग बरसे भीगे चुनर वाली मंत्रोच्चार के साथ पार्टी कार्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित करना शुभ साबित होगा. संसदीय क्षेत्र में होली की पूर्व संध्या पर देशी मुर्गा और देशी शर्बत का वितरण करें. देशी के प्रयोग द्वारा आप अंत: करण से देशभक्त होने का परम सुख प्राप्त कर सकते हैं.
कर्क (ही,हू,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो)
इस जातक के पूर्व सांसदों का क्षेत्रीय पार्टी से राष्ट्रीय पार्टी में दल बदलने का प्रबल योग बन रहा है. रंंग गुलाल उडाने की बजाय होली मिलन समारोह मेें कार्यकर्ता और वोटरों के बीच घोषणा पत्र उड़ाने से राजनैतिक मनोरथ सिद्ध हो सकता है. किसी ख्यातिनाम समृद्ध और सुसंपन्न दलित अथवा अल्पसंख्यक को घर पर बुलाकर गुझिया, मालपुआ, पकौड़ा, दही बड़ा आदि लजीज होली व्यंजन का भोग लगवाएं और साथ ली गई सेल्फी सोशल मीडिया पर तत्क्षण पोस्ट करना लोकसभा चुनाव में शुभ साबित होगा.
सिंह (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टू,टे)
इस जातक अपने-अपने तरीके से देशवासियों के साथ ‘खेला होबै’ की तर्ज़ पर धुड़खेल खेल सकते हैं. फटी हुई जेब वाला खादी कुर्ता और पार्टी का गमछा धारण करें. चुनाव के दौरान वोटकटवा उम्मीदवार का समर्थन मिलने का योग बन रहा है.
मीन (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ढ,पे,पो)
इस राशि के लोगो को विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है. पार्टी प्रमुख और क्षेत्र की जनता से धोखा मिल सकता है. संसदीय क्षेत्र में भटकने की बजाय पार्टी प्रमुख का मंगलाचरण टिकट दिलवाने में सहायक हो सकता है. क्षेत्रीय विकास का मुद्दा आपके लोकतांत्रिक विकास में बाधक बन सकता है.
तुला (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते)
एग्जिट पोल की खबरें स्वास्थ्य संबंधी व्याधियां उत्पन्न कर सकती है. होलिका दहन के दौरान विपक्ष पार्टी का झंडा, निवर्तमान सांसद की पुरानी लंगोट का नाड़ा एवं पिछले साल के चुनावी घोषणापत्र को एक साथ प्रज्वलित करते हुए मन ही मन एग्जिट पोल निर्विघ्नं, मम कुर्सी प्राप्योसि स्वाहा लोकतांत्रिक मंत्र का एक सौ आठ बार उच्चारण करें.
वृश्चिक (तो,ना,नू,ने,नो,या,सी,यू)
इस जातक के कार्यकर्ताओं को फगुआ में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए शर्बत एवं चखना की व्यवस्था आगामी लोकसभा चुनाव में शुभ फलदाई साबित होगा.
धनु (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढा,भे)
आपके थ्री बीएचके सदृश कुंडली के हाॅल में राहू का प्रवेश होता दिख रहा है. किसी अन्य प्रत्याशी को एमपी टिकट देकर पार्टी प्रमुख आपको ‘बुरा ना मानो होली है’ का अनुभव प्राप्त करा सकता है. मानसिक शांति की प्राप्ति के लिए होली के भोजपुरी गीतों का श्रवण कर सकते हैं.
मकर (भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी)
इस राशि के लोगों खासकर ड्राय स्टेट के जातक को विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है. पलटी मार नेता आचार संहिता एवं होली के दौरान मादक पदार्थ वितरण का दुस्साहस ना करें.
कुम्भ (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,दा)
कुंभ राशि के जातक दही बड़ा में काला नमक का प्रयोग ना करे. पेट्रोल और पानी के व्यय से बचें. नीट शर्बत का सेवन करके पानी बचाएं. बेजान शर्बतवाला का भविष्यफल पर अमल करते हुए शराबबंदी प्रदेश के वरिष्ठ शर्बतबाज नेता का गूगल पर शर्बत की तस्वीरें देख कर होली का आनंद ले सकते हैं.
मीन (दी,दू,थ,ज्ञ,त्र,दे,दो,चा,ची)
आपके मंगल में चंद्रमा, वोटकटवा उम्मीदवार बनने का प्रयास कर रहा है. लोकसभा चुनाव में परिवारिक राजनीतिक पार्टियों का सहयोग मिल सकता है. होलिका दहन की संध्या पर अपनी ही पार्टी के किसी भूतपूर्व भ्रष्ट मंत्री की तस्वीर पर मसालेदार देशी शर्बत चढ़ाना चंद्र दोष से मुक्त करने में सहायक होगा.
नोट : चुनावी हास्यफल जारी करने में जोगीरा मठ के व्यंग्याचार्य ने सितारों की चाल के साथ-साथ दिल, दिमाग, फेफड़ा, गुर्दा आदि का भी भरपूर इस्तेमाल किया है. तथापि किसी राशि के जातक का हास्य फल लोकसभा चुनाव 2024 में मेल ना खाए तो यह उनकी किस्मत, जनता की फितरत और ईवीएम की हरकत पर निर्भर करता है. बहरहाल बुरा न मानो होली है…