होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : गुरुवार को परबत्ता थाना परिसर में होली पर्व के मद्देनजर क्षेत्र के बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता नव पदस्थापित अंचल अधिकारी मोना गुप्ता ने की. मौके पर मौजूद थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने लोगों से धूमधाम एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का अपील करते हुए कहा कि प्रशासन के गाइडलाइन के तहत पर्व को मनाएं. हुड़दंग करने वाले एवं अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने वाले एवं शराब कारोबारी के साथ-साथ इसके सेवन करने वाले किसी भी सूरत में बच नहीं पाएंगे. वहीं उन्होंने मौजूद जनप्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता का भी पाठ पढ़ाया.
बैठक में माधवपुर पंचायत मुखिया आशुतोष कुमार उर्फ बंटू सिंह, जिला परिषद् सद्स्य जयप्रकाश यादव, पूर्व मुखिया नेपाली सिंह, मुकेश कुमार, समिती सदस्य राजेश कुमार चौधरी, पंकज सिंह, सरपंच शंभू सिंह, पंकज साह, उपमुखिया राम केसरी कुमार, सीपीआई मंत्री कैलाश पासवान, शंभू पोद्दार, ललन यादव, नारद कुमार यादव, अभिनंदन तिवारी, दिनेश कुमार, विकेश राय आदि मौजूद थे .