बंद समर्थकों ने एनएच 31 को किया घंटों जाम,कई अन्य मार्ग भी रहा अवरूद्ध
लाइव खगड़िया : सवर्ण सेना द्वारा आहूत देशव्यापी बंद का गुरूवार को जिले में भी असर देखा गया.इस दौरान विद्यार्थी टोला के समीप एनएच 31 को बंद समर्थकों ने घंटों जाम रखा.जिससे इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.मौके पर बंद समर्थकों के द्वारा केन्द्र सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की गई.वहीं एससीएसटी कानून को वापस लेने संबंधित नारा भी लगाया जाता रहा.साथ ही सवर्ण सेना के बैनर तले बंद समर्थक जिला मुख्यालय की दुकाने भी बंद कराते दिखे.इस बीच अधिकांश दुकाने बंद रही.वहीं बंद समर्थकों व स्थानीय दुकानदारों के बीच कुछ जगहों पर हल्की झड़प की भी सूचना है.बंद समर्थकों के द्वारा महात्मा गांधी मार्ग,दूरभाष चौक पर टायर जलाकर भी विरोध प्रर्दशन किया गया.दूसरी तरफ भारत बंद का गोगरी में भी आंशिक रूप से प्रभाव देखा गया.इस दौरान बंद समर्थकों ने महेशखुंट-अगुवानी मार्ग को घंटों बाधित रखा.इस क्रम मे बंद समर्थकों के द्वारा सड़क पर पेड़ की टहनियां ऱख कर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया.वहीं केन्द्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई.वहीं बंद समर्थक ‘काला कानून वापस लो’,’सवर्णों को भी आरक्षण दो’ जैसे नारे लगाते रहे.साथ ही बंद समर्थकों के द्वारा परबत्ता के डुमरिया बुजुर्ग गांव के पास महेशखुंट-अगुवानी पथ को भी जामकर विरोध प्रदर्शित किया गया.जबकि नयागांव में भी बंद समर्थकों के द्वारा मार्ग अवरूद्ध किये जाने की खबर है.