Breaking News

अखिल भारतीय गंगोता विकास मंच के द्वारा जनसंवाद सह चिकित्सा शिविर का आयोजन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अखिल भारतीय गंगोता विकास मंच के‌‌ खगड़िया इकाई अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिले‌ परबत्ता प्रखंड के कोलवारा गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में जनसंवाद सह चिकित्सा शिविर का अयोजन किया गया‌. कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षण सामग्री (किताब, बैग, कॉपी, कलम), स्वास्थ्य के ओरल किट एवं गरीब निः सहाय ग्रामीणों को कंबल वितरित किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय गंगोता विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर दीपक कुमार उपस्थित थे. वहीं उन्होंने कहा की उनका संगठन जाति आधारित संगठन है‌‌ और‌ संगठन गरीब, निःसहाय स्वजाति के बेटियों का विवाह कराने में‌ सहयोग करती है. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को‌ पढ़ाई में मदद करती है. गरीब निः सहाय स्वजाति वैसे‌ परिवार जो रुपयों के आभाव में इलाज नहीं करा पाते, उसका संगठन के कार्यसमिति के निर्णय पर समुचित इलाज करवाया जाता है.

कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय सचिव केम्पू मंडल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुबोध कुमार मंडल, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव दिलीप कुमार मंडल, रमेश मंडल, कपिल कुमार मंडल, शुभम् कुमार, पूर्णियां जिला संयोजक पप्पू गंगोत्री, कटिहार जिला अध्यक्ष दिनेश्वर मंडल, भागलपुर जिला अध्यक्ष कपिलदेव शर्मा, मुंगेर जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, मुंगेर सचिव शिव ज्योति, मधेपुरा जिला अध्यक्ष सरिता सुमन, कोषाध्यक्ष महेश मुरारी, खगड़िया कोषाध्यक्ष भीम प्रसाद मंडल, चानो मंडल, उदय कुमार मंडल, चार्ली आर्या, भोपाली मंडल, डॉक्टर सचिदा आदि उपस्थित थे.

Check Also

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

error: Content is protected !!