Breaking News

शिक्षक दिवस पर शिक्षाप्रद नाटक का मंचन,शिक्षकों को किया गया सम्मानित

लाइव खगड़िया : शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के बेला सिमरी स्थित एक शैक्षणिक संस्थान में शिक्षक सम्मान समारोह सह सामाजिक शिक्षाप्रद नाटक मंचन यका आयोजन किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.राजभूषण चौधरी,नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह,मुखिया सुनील सिंह,मध्य विद्यालय बेला सिमरी के प्रधानाध्यापक रामनरेश यादव,निषाद विकास संघ के प्रदेश महासचिव ब्रजकिशोर सहनी,भारतीय जनता पार्टी के वाणिज्य मंच बेला मंडल के अध्यक्ष रिपुञ्जय झा,राजद के युवा नेता नीरज यादव, कुमोद रंजन,राजीव चौहान अर्जुन,प्रदेश युवा अध्यक्ष राजकिशोर चौधरी आदि उपस्थित थे.वहीं कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया.मौके पर अपने संबोधन में शिक्षक नेता मनीष सिंह ने व्यक्तित्व निर्माण व अच्छे नागरिक बनने पर बल दिया.जबकि जिला संयुक्त सचिव व प्रदेश महासचिव ब्रजकिशोर सहनी ने कहा कि शिक्षक ही ऱाष्ट्र व समाज का निर्माता होते हैं.वहीं संस्थान के सचिव अमरेन्द्र झा ने शिक्षा को मूलभूत इकाई बताते हुए राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला.

नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक संघ के जिला संयुक्त सचिव अमरजीत सहनी एवं संस्थान के संचालक राजेश राज के तत्वावधान में किया गया.नाटक का निर्देशक एस.पी.राज ने किया.सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे प्रतिभागियों की ग्रेडिंग निर्णायक मंडल में शामिल अरुण कुमार, मुकेश कुमार, गौतम कुमार तथा उत्तम सहनी के द्वारा किया गया.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!