Breaking News

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

लाइव खगड़िया : कोशी कालेज के राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा गुरुवार को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता विभागाध्यक्ष सुदर्शन कुमार प्रियदर्शी ने किया. इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान के अधिकार का प्रयोग सभी नागरिकों को करनी चाहिए और मतदान का अधिकार ही वास्तविक लोकतंत्र है. वहीं डा इन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि नव मतदाता को लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय भागीदारी लेनी चाहिए. जिससे जबावदेह जनप्रतिनिधि व सरकार को चुना जा सके.

वहीं स्नातकोत्तर प्रथम के छात्र जीतेन्द्र कुमार यादव ने नये मतदाताओं को चुनाव में मतदान करने का आह्वान किया तथा सभी छात्र- छात्राओं ने मतदान करने की शपथ लिया. साथ ही नव मतदाताओं के बीच जागरुकता अभियान चलाने का छात्र- छात्राओं के टोली का निर्माण किया गया.

मतदाता समारोह में डा इन्द्र भूषण सिंह, डा संतोष कुमार राय, छात्र जितेन्द्र कुमार यादव, हर्ष कुमार, सौरभ कुमार, काजल कुमारी, नीशा कुमारी, मोहित कुमार, सरफराज आलम, अभिलाषा कुमारी, रुखसार परवीन, रूची कुमारी आदि ने भाग लिया.

Check Also

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर ‘समाजवादी पुस्तकालय’ का उद्घाटन

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर 'समाजवादी पुस्तकालय' का उद्घाटन

error: Content is protected !!