ठंड की वजह से स्कूल में दो छात्रा बेहोश, प्राथमिक उपचार के बाद दोनों रेफर
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के +2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हैयाचक में मंगलवार को दो छात्रा ठंड की वजह से स्कूल में ही बेहोश हो गई. जिससे विद्यालय में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. मामले पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने बताया कि 9वीं वर्ग की छात्रा स्नेहा कुमारी एवं संभवी कुमारी कक्षा में ही अचानक अचेत हो गई. जिसके बाद दोनों छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. साथ ही दोनों छात्रा के परिजनों को मामले की सूचना दी गई. मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ही छात्राओं को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया और दोनों छात्रा की स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी.
बताते चले की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने 21 जनवरी तक सभी गैर सरकारी,सरकारी शिक्षण संस्थान व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया था. लेकिन शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक ने बंद के आदेश को रद्द कर दिया। जिसको लेकर अभिभावक में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है.
बताया जाता है कि प्राइमरी व मिडिल स्कूल के बच्चों के लिए कई स्कूलों में बेंच की भी व्यवस्था नहीं है. जबकि निचली कक्षा के बच्चों को फर्श पर ही बैठाया जाता है. उधर ठंड में निजी स्कूल के बच्चों की भी परेशानी कम नहीं है. खास कर वैसे बच्चे जिन्हें वाहन से विद्यालय जाना पड़ता है.