राममय हुआ खगड़िया, शोभा यात्रा सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
लाइव खगड़िया : अयोध्या राम मंदिर में रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को जिला राममय हो गया. इस अवसर पर जिले के विभिन्न मठ-मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस क्रम में कहीं अखंड रामायण पाठ तो कहीं रामधुन और भंडारा (प्रसाद वितरण) का कार्यक्रम का आयोजन हुआ. शहर के स्टेशन परिसर के राम जानकी मंदिर स्टेशन में भी एक सप्ताह से चल रहा धार्मिक आयोजन सोमवार को हवन-यज्ञ एवं भंडारा के साथ सम्पन्न हो गया. वहीं विहिप के नगर मंत्री मनीष गुप्ता ने बताया कि सात दिवसीय अखंड रामायण पाठ के समापन के बाद हवन का आयोजन किया गया. जिसमें विहिप के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार सपत्नी मुख्य यजमान बनें. जिसके उपरांत भंडारा का आयोजन किया गया. इस दौरान दुर्गावाहिनी की बहनों ने भक्तो के बीच प्रसाद वितरण किया.
मौके पर विश्व हिन्दू परिषद् के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार के कहा कि राम आयेंगे से राम आयें हैं तक के सफर में विहिप, बजरंग दल के अनगिनत सदस्यों का बलिदान आज सफल रहा. प्राण प्रतिष्ठा सनातन की सहिष्णुता, संघर्ष, बलिदान और एकजुटता का प्रतीक़ है. हम सभी अत्यंत सौभाग्यशाली है कि राम मंदिर निर्माण कार्य के सभी साक्षी बनें हैं. बताया जाता है कि कार्यक्रम को सफल बनाने में विहिप के प्रांत समरसता प्रमुख विलास चन्द्र सिंह, बजरंग दल के नगर संयोजक अभिमन्यु कुमार, सह संयोजक संजय कुमार सिंह, राजेश गुप्ता, प्रशन्नजित झा, विष्णु बजाज, रितेश शर्मा, प्रदीप कुमार, अनिल मेहता, मंदिर कमेटी के मंत्री सूरज पासवान आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
उधर जिले के परबत्ता प्रखंड के कुल्हड़िया गांव में विवाह भवन के समीप एक दिवसीय रामध्वनि आयोजित की गई. जिसको लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जिसके उपरांत 24 घंटे का अखंड रामध्वनि शुरू किया गया. साथ ही कोलवारा पंचायत के कोलवारा गांव में भी अखंड रामध्वनि का आयोजन किया गया. खजरैठा दुर्गा मंदिर प्रांगण, श्रीराघवेन्द्र सर्वेश्वर शिव शक्ति मंदिर खजरैठा में सुंदर पाठ का आयोजन किया गया. जबकि मड़ैया स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में अयोध्या श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण की किया गया. सिराजपुर गांव में भी कलशयात्रा निकाली गई.
श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मोजाहिदपुर में 24 घंटे का अखंड हनुमान चालीसा पाठ रविवार को शुरू होकर सोमवार की दोपहर 1 बजे संपन्न हुआ. आयोजन में स्थानीय विधायक डॉक्टर संजीव कुमार भी शामिल हुए. वहीं हवन, पूजन, महाआरती एवं संध्या में 2100 दीपक से मंदिर में दीप प्रकाश किया गया. श्री श्री 108 श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर मोजाहिदपुर (वोरवा) में विशेष पूजन किया गया. मुरादपुर ठाकुरबाड़ी में हवन पूजन, सुंदर पाठ, भजन कीर्तन का आयोजन हुआ. करना महावीर मंदिर में मानस पाठ का आयोजन किया गया. जबकि काली मंदिर में अखंड रामधुन का आयोजन हुआ. इसी तरह अगुआनी डुमरिया बुजुर्ग बबराहा एवं राका में रामायण पाठ का आयोजन किया गया. इस दौरान युवाओं के द्वारा जगह-जगह श्री राम के चित्रों वाले भगवा झंडा लगाए गए थे. साथ ही आयोजन को लेकर विभिन्न मंदिर को सजाया गया था.
उधर तेमथा काली मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार भी शामिल हुए. इस दौरान युवाओं की टोली एक क्विंटल लड्डू लेकर शोभा यात्रा में शामिल हुए. जिसे श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मोजाहिदपुर एवं हनुमान मंदिर मोजाहिदपुर में चढ़ाया गया. राधा कृष्णा ठाकुरबाड़ी मुरादपुर, कबेला राम-जानकी ठाकुरबाड़ी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महद्दीपुर स्थित मां काली मंदिर के प्रांगण में अखंड रामध्वनि आयोजित किया गया. जिसको लेकर महद्दीपुर इंटर स्कूल से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें 500 से अधिक कुमारी कन्याओं ने हिस्सा लिया. जिसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. महाप्रसाद का व्यवस्था संतमत के आचार्य परम् पूज्य आनंद स्वामी जी महाराज, मणिकांत सिंह, डॉ शशि शेखर, डॉ राज किशोर, अवधेश सिंह, फुचो यादव, नित्यानंद सिंह, सत्येन्द्र एवं ग्रामीण सत्संगी के द्वारा किया गया था. कलश यात्रा में राजेंद्र प्रसाद सिंह, परमानंद सिंह, गजेन्द्र सिंह, मुखिया प्रति निधि अमन कुमार, सरपंच प्रतिनिधि जवाहर सिंह, रामस्वरूप सिंह, विष्णु देव सिंह, रिटायर बीडीओ सिकंदर प्रसाद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अमन कुमार, भुषण कुमार, रंजीत कुमार, प्रेम कुमार, संजीव कुमार, अजय कुमार, राहुल कुमार, शशि कांत कुमार, सुशील कुमार, डॉ नतिकेता, मन्नू आदि ने सहयोग किया. रामधुनी में मां काली म्यूजिक ग्रुप, रामधूनी मंडली महद्दीपुर, मां काली रामधुनी मंडली महद्दीपुर, विद्यार्थी संगीत कला, रामधूनी मंडली गौछारी, जय मां दुर्गा म्यूजिकल एवं रामधूनी मंडली पकरैल भाग ले रहे थे.