Breaking News

इधर मुंह निहारती रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और उधर प्रसूता की मौत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता में संचालित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान एक 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मृतका खीराडीह गांव निवासी विकास दास की पत्नी गायत्री देवी बताई जाती है. उनके परिजनों की मानें तो प्रसव पीड़ा शुरू होने पर महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात एएनएम ने रूटीन जांच के बाद सुई दी और फिर उसे प्राइवेट क्लीनिक ले जाने को कहा गया. जिसके बाद आशा कर्मी के साथ परिजन प्रसूता को एक प्राइवेट नर्सिंग होम ले आये. वहीं कर्मी ने ऑपरेशन से प्रसव कराने की बात कही. लेकिन की घंटों तक डॉक्टर का इंतजार होता रहा और इस बीच महिला की हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद नर्सिंग होम कर्मी महिला को रेफर कर दिया. लेकिन इसी बीच ही महिला की मौत हो गई.


मामले पर प्रसूता के परिजनों का कहना है कि प्रसूता को सुबह 5 बजे ही अस्पताल लाया गया था. लेकिन उन्हें एडमिट नहीं कर और सुई देकर आशा कर्मी प्राइवेट क्लीनिक लेकर चले गये. हालांकि मृतका के परिजनों के इस आरोप को अस्पताल कर्मी खारिज कर कहते हैं कि परिजन स्वयं उसे प्राइवेट अस्पताल लेकर चले गये.

इधर प्राइवेट नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत के बाद परिजन शव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे‌ और‌ वहां हंगामा शुरू हो गया. समाचार प्रेषण तक महिला का शव अस्पताल परिसर में ही पड़ा था.

मामले पर सीएससी प्रभारी डॉक्टर कशिश ने बताया कि प्रसूता का इलाज यहां पर नहीं हुआ. सिजोरियन के लिए इस अस्पताल से पेशेंट को सदर अस्पताल रेफर किया जाता है. साथ ही उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से‌ लेते हुए प्राइवेट नर्सिंग होम की जांच को लेकर विभागीय पत्र भी लिखा गया है. इधर प्राइवेट नर्सिंग होम संचालक ने बताया है कि पेशेंट को जिस समय लाया गया उस समय उसकी तबीयत काफी ज्यादा खराब थी. जिसके बाद उसे जरूरी सुई देकर तुरंत वापस जाने की सलाह दी गई.

Check Also

राज्यस्तरीय चिंतन शिविर की सफलता को लेकर बैठक आयोजित

राज्यस्तरीय चिंतन शिविर की सफलता को लेकर बैठक आयोजित

error: Content is protected !!