मुखिया ने दिलाया विकसित भारत बनाने का संकल्प, लोगों को दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : भारत सरकार के द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज हो चुका है. जो 26 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान हर पंचायत में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
शुक्रवार को विकसित भारत का संकल्प यात्रा जिले के परबत्ता प्रखंड के खजरैठा पंचायत भवन पहुंचा. जहां पंचायत की मुखिया अनुपमा कुमारी ने हमारा संकल्प विकसित भारत 2047 तक विकसित भारत होने का लक्ष्य प्राप्त को लेकर उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई. इस अवसर पर स्वास्थ्य, कृषि, बैंक कर्मी, गैंस एजेंसी के अधिकारी ने केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं की जानकारी लोगों की दी.
मौके पर रामानुज राय, रजनीश कुमार, नुनु राय, चंदन कुमार, रूपेश कुमार, मनोरंजन चौधरी, पंचायत सचिव पंकज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सुधांशु कुमार आदि उपस्थित थे. बताया जाता है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य एक सरकारी पहल के रूप में उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि, पीएम सुरक्षा बीमा, आयुष्मान भारत आदि जैसे विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन से संबंधित जागरूकता बढ़ाना है.