
सांसद ने किया विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
लाइव खगड़िया : सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने चार दिवसीय क्षेत्र भ्रमण के दौरान शुरुआत के तीन दिन में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 50 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. जबकि भ्रमण के अंतिम दिन बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में सांसद निधि से निर्मित बेलदौर प्रखंड के बेलनाबाद के वार्ड नंबर 9 में अस्पताल एवं समदर्शी पुस्तकालय के चाहरदिवारी निर्माण कार्य और मध्य विद्यालय बेलदौर के चारदीवारी निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. इस दौरान स्थानीय विधायक पन्नालाल सिंह पटेल भी उपस्थित थे.
इस क्रम में सांसद ने स्थानीय लोगो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी सुना. सांसद ने महीनाथनगर में भी लोगो से जनसम्पर्क किया. साथ ही बेलदौर में चौकीदार घनश्याम मालाकार के पैतृक आवास में पहुंच उनके परिजनों मुलाकात की एवं शोक सांत्वना व्यक्त किया. गौरतलब है कि बीते दिनों चौकीदार की हत्या कर दी गई थी. सांसद ने विभिन्न गांव में जाकर लोगों से जन संपर्क किया एवं उनके समस्याओं का निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
मौके पर पूर्व विधायिका सुनीता शर्मा, जदयू नेता नूतन सिंह पटेल, मुखिया गौरीशंकर शर्मा, चन्देश्वर नागर, मुखिया मनेलाल सिंह, पैकांत के पूर्व मुखिया बालेशवर शर्मा, सरपंच रविन्द्र यादव, अरविंद सिंह, विजय पासवान आदि मौजूद थे.