
राष्ट्रीय युवा उत्सव : पोस्टर पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, निकाली गई जागरूकता रैली
लाइव खगड़िया : राष्ट्रीय युवा उत्सव 2024 के तहत जिले के आवास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के छात्र प्राध्यापक एवं छात्र अध्यापिकाओं के द्वारा पोस्टर पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व डॉक्टर इंद्रजीत कुमार (नोडल पदाधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना) के द्वारा किया गया. इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया. साथ ही स्वच्छता का संदेश के लिए आवास बोर्ड गांव में जागरूकता रैली भी निकाली गई.
बताया जाता है कि शुक्रवार को कॉलेज के सभागार में राष्ट्रीय युवा के प्रणेता स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव का भी आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर इंद्रजीत पटेल, विभाग अध्यक्ष डॉ बिंद बहादुर कुशवाहा, ड्रामा एंड आर्ट के प्रोफेसर हरीकिशोर ठाकुर, प्रोफेसर शशि भूषण, प्रोफेसर अजय यादव, प्रोफेसर प्रदीप आदि ने सहयोग किया.