15 से 24 जनवरी तक होगा शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन
लाइव खगड़िया : जिले में 15 से 24 जनवरी तक शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे के निर्देश पर आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्योग विभाग एवं डीआरसीसी द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. साथ ही विद्यालयों में अध्ययनरत 09 से 12वीं तक के बच्चें एवं उनके अभिभावकों से फीडबैक ली जाएगी और दस्तावेजीकरण भी किया जाएगा.
जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्यक्रम की रूपरेखा ऐसे तैयार करने का आदेश दिया गया है कि जिले के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय संबंधित कार्यक्रम में भाग ले सकें. जिले में संचालित कुल 137 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को सात दिनों में उचित संख्या में बांटकर कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु प्लान तैयार करने का निर्देश डीएम ने दिया है.
कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिले में 20 टीमों का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में जिले के एक वरीय अधिकारी, एक शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं एक प्रखंड स्तर के अधिकारी को रखा गया है. जिलाधिकारी ने विद्यालयवार बैठक की तिथि निर्धारित कर उसका प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि शिक्षा संवाद में अभिभावकों के साथ ग्रामीण भी भाग ले सकते हैं.
शिक्षा संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर 11 जनवरी को जिले के मुख्य सभागार में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसमे पदाधिकारियों को शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्योग विभाग एवं डीआरसीसी द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही शिक्षा संवाद कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.