अंडर-17 महिला हॉकी चैंपियनशिप के बिहार टीम में खगड़िया के तीन खिलाड़ी शामिल
लाइव खगड़िया : 4 से 8 जनवरी तक कर्नाटक के कुर्ग में आयोजित होने वाले 67वीं राष्ट्रीय हॉकी अंडर 17 बालिका चैंपियनशिप 2023 में भाग लेने वाली बिहार टीम खगड़िया के तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है. स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित हॉकी चैंपियनशिप के लिए बिहार के 18 सदस्यीय टीम में खगड़िया के 3 महिला खिलाड़ी शामिल हैं.
जिला हॉकी के सचिव विकाश कुमारा ने बताया है कि कला संस्कृति युवा विभाग (बिहार सरकार) के तत्वाधान में खगड़िया जिला प्रशासन के द्वारा शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 17 हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जिसमे खगड़िया जिला के अंडर 17 आयु वर्ग की टीम सेमीफाइनल में सिवान से पराजित हो गई थी. लेकिन बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खगड़िया के 3 महिला खिलाड़ी सोनम कुमारी, कुमकुम कुमारी व ज्योति कुमारी को बिहार की टीम में जगह मिली है. सोनम व कुमकुम संसारपुर रामगंज की रहने वाली है तथा उच्च विद्यालय मेहसौरी की 10वीं की छात्रा है. ज्योति कुमारी जेल रोड लोहिया नगर की रहने वाली है और वो भी आर्य कन्या उच्च विद्यालय की 10वीं की छात्रा है.
जिला हॉकी संघ के सचिव विकाश कुमार ने बताया है कि चयनित तीनों खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज रात रवाना होगी. साथ ही उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में जिले के तीनों खिलाड़ियों सहित बिहार की टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम करेगी. उधर जिले के तीन खिलाड़ियों का बिहार टीम में चयन पर जिला खेल संघ के पदाधिकारी सहित विभिन्न खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामना व्यक्त किया है.