केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ राजद ने निकाला जुलूस
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : राजद नेता अखिलेश्वर दास के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के नीति के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने परबत्ता में एक जुलूस निकाला गया. जो परबत्ता हटिया से शुरू होकर परबत्ता प्रखंड मुख्यालय गेट पर पहुंचा. इस दौरान राजद कार्यकर्ता ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का पुतला भी दहन किया गया.
मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता अखिलेश्वर दास ने कहा कि देश विकट दौर से गुजर रहा है. सदन में जब आम अवाम के सवालों को जब उठाया जाता है तो मोदी सरकार विपक्षी सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दे रहे है. दूसरी तरफ देश में महंगाई चरम सीमा पर है. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी लोगों को नहीं मिल रहा है. 2 करोड लोगों को रोजगार देने का वादा भी झूठा साबित हुआ है. ऐसे में 2024 के चुनाव में जनता बीजेपी मुक्त भारत बनाने एवं संविधान वरोजगार को बचाने के लिए वोट करेगी.
मौके पर जिया लाल यादव, उदय यादव, भोथो यादव, शंभु साह, सुबोध मंडल, संजीव यादव, बलवीर कुमार, भजन पंडित, दीपक शर्मा, रीता देवी, गीता देवी, प्रीति देवी, सुलेखा देवी, सुमन शर्मा आदि उपस्थित थे.