Breaking News

नए साल का जश्न के बीच हुड़दंग ! न बाबा न, पुलिस की होगी नजर

लाइव खगड़िया : जिले में नव वर्ष पर जश्न की तैयारी शुरू हो चुकी है. लेकिन नये साल के जश्न के बीच हुड़दंग भारी पर सकता है. हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. नव वर्ष पर होटल, रेस्टोरेंट्स, पार्क जैसे सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन की संभावनाओं के मद्देनजर मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत छापेमारी तेज कर दी है और 28 दिसंबर से ही समकालीन अभियान के तहत कार्रवाई जारी है. उधर असामाजिक तत्वों द्वारा अश्लील हरकत व अभद्र व्यवहार की संभावनाओं के बीच विभिन्न संवेदनशील स्थलों पर महिला पुलिस पदाधिकारी व महिला पुलिस बल की तैनाती की गई है.

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नव‌‌ वर्ष की जश्न के बीच विधि व्यवस्था को लेकर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थलों सहित पार्क व पिकनिक स्थलों पर आवश्यकतानुसार पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही धार्मिक व पूजा स्थलों पर संभावित भीड़ की संभावना के मद्देनजर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था को लेकर जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है. साथ ही हर्ष फायरिंग पर भी पुलिस की नजर रहेगी.

पुलिस को विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश एसपी के द्वारा दिया गया है. नव वर्ष के अवसर पर सड़कों पर संभावित भीड़ के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर ट्रेफिक पुलिस को निर्देशित किया गया है.

Check Also

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!