रिंग बांध निर्माण स्थल का जायजा लेने पहुंची केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण की टीम
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के नयागांव वीरपुर ढाला से मुरादपुर, विष्णुपुर, माधवपुर गांव से डुमरिया खुर्द जागृति टोला तक रिंग बांध निर्माण स्थल का जायजा लेने पहुंची. उल्लेखनीय है कि रिंग बांध निर्माण को लेकर विधायक डॉ संजीव कुमार ने पहल की थी. जिसके बाद मुख्य अभियंता (सेंट्रल बाढ़ नियंत्रण विभाग), टेक्निकल डिजाइनिंग टीम के मुख्य नवीन कुमार श्रीवास्तव समेत बाढ़ नियंत्रण विभाग के विभिन्न अधिकारी स्थलीय जायजा लेने पहुंचे.
इस अवसर पर राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, माधवपुर पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि लाल रतन कुमार ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को रिंग बांध निर्माण की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि बांध निर्माण से लाखों की आबादी बाढ़ग्रस्त होने से बच जायेगी. ज्ञात हो कि बीते दिनों स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी मामले से अवगत कराया था. जिसके बाद सीएम ने विभागीय मंत्री संजय झा को भी स्थलीय निरीक्षण करने को भेजा था.