रणजी ट्रॉफी का मैच खेलेंगे खगड़िया के अमरजीत सिंह, मध्यप्रदेश की टीम में चयन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के सदर प्रखंड के ओलपुर गंगौर निवासी इंद्रजीत सिंह व अर्चना सिंह के 23 वर्षीय पुत्र अमरजीत सिंह का चयन रणजी ट्राफी के लिए हुआ है. अमरजीत अपने पिता के साथ मध्यप्रदेश के हरदा में रहकर वर्षों से क्रिकेट का अभ्यास कर रहे थे. वे मध्य प्रदेश स्टेट क्रिकेट टीम में फास्ट बालर के रूप में अंडर 25 भी खेल चुके हैं.
अमरजीत सिंह राजद नेता चंदन सिंह के ममेरे भाई हैं. चंदन सिंह ने बताते हैं कि अमरजीत को बचपन से ही खेल के प्रति झुकाव था और लोगों के लाख समझाने के बाद भी उसने खेलना नहीं छोड़ा. जिसका परिणाम है कि आज क्रिकेट में वे नये मुकाम की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि अमरजीत 21 साल के उम्र में स्टेट की टीम में खेल चुके हैं. जबकि 23 वर्ष की उम्र में अब उनका चयन रणजी ट्राफी के लिए हुआ है.
अमरजीत मध्यप्रदेश के छोटे से जिले हारदा में पले व बढ़े हैं. बचपन से ही वे वहीं रहे हैं. अमरजीत सिंह ने बताया है कि बीसीसीआई के अंडर 25 के स्टेट टीम में छह वर्ष पूर्व उनका चयन हुआ था. कई बार उन्हें मुंबई व दिल्ली जैसी स्टेट टीम के विरुद्ध मैच खेलने का मौका मिला है. अमरजीत हैदराबाद में हुए टेस्ट टूर्नामेंट मुकाबला भी खेल चुके हैं. अमरजीत खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी पूरी कर रहे हैं. वे मध्यप्रदेश से ही बी.काम कर चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार उनके पिता इंद्रजीत सिंह और बड़े भाई मध्यप्रदेश में ठेकेदारी करते हैं. अमरजीत ने बताया है कि उनका लक्ष्य भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना है और मध्य प्रदेश के रणजी ट्राफी टीम में चयन से उनका हौसला बढ़ा है. ऐसे में अब वे और भी कठिन परिश्रम कर अपने लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करेंगे.