विधायक ने किया सड़क व स्टेडियम का उद्घाटन, बोले – क्षेत्र के विकास के लिए हैं समर्पित
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने परबत्ता हटिया बाजार के तोरणद्वार से पुनर्वास जाने वाली नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया. बताया जाता है कि इस सड़क का निर्माण 37 लाख की लागत से किया गया है.
इस अवसर पर विधायक डॉ संजीव कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहे हैं और आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर भी तत्पर है. साथ ही विधायक ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं में गांव में अच्छी सड़क एवं सभी गांव को मुख्य सड़क से जोड़ना शामिल है और जल्द ही सरकार यह काम पूरा करेगी.
विधायक ने परबत्ता प्रखंड के मथुरापुर ग्राम के खेल मैदान में विधायक निधि से बने खेल स्टेडियम व नवनिर्मित दो कमरा, गोगरी प्रखंड के इटहरी पंचायत में सामुदायिक भवन का भी फीता काटकर उद्घाटन किया. साथ ही गोगरी प्रखंड के राष्ट्रीय इंटर विद्यालय गोगरी में आईसीटी लैब का भी विधायक ने उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि स्टेडियम का निर्माण से क्षेत्र के खिलाड़ियों और लोगों को लाभ मिलेगा. मथुरापुर के बुजुर्गों और युवाओं की मांग पर स्टेडियम का निर्माण कराया गया है. साथ ही विधायक ने कहा कि वे जाति, धर्म व मजहब पर नहीं बल्कि क्षेत्र के विकास पर भरोसा रखते हैं और यही कारण रहा है कि उनके कार्यकाल में हर गांव को पक्की सड़क एवं पुल-पुलिया का निर्माण कर जोड़ने का काम किया गया.
मौके पर आर एन सिंह विचार मंच के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, जेडीयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मनमन बाबा, खजरैठा के पूर्व मुखिया श्रीकृष्ण सिंह, सौढ उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, तेमथा करारी के मुखिया राजीव चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह, पूर्व मुखिया लतरू पटेल, गौरव चौधरी, नीलेश पासवान, निवास चौधरी आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform