Breaking News

युवा शक्ति : जयशंकर को बेलदौर व देवराज को चौथम प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी

लाइव खगड़िया : युवा शक्ति के जिला कार्यालय में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह तथा संचालन युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने किया.बैठक पर संगठन के विस्तार पर चर्चाएं हुई.वहीं जयशंकर सुमन को बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष, देवराज आनंद को चौथम प्रखंड अध्यक्ष,मोहम्मद अब्दुल मन्नान बादल को जिला उपाध्यक्ष , सिकंदर शर्मा को जिला महासचिव एवं रंजन कुमार व नवीन शर्मा को जिला सचिव मनोनीत किया गया.मौके पर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के विभिन्न समस्याओं को लेकर और भ्रष्टाचार के विरोध में युवा शक्ति हमेशा आवाज बुलंद करती रही है.दूसरी तरफ विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा युवाओं को जाति-धर्म के नाम पर बांट कर खुद का स्वार्थ पूरा किया जा रहा है और युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है.साथ ही उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के सुप्रीमो सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा लगातार किए जा रहे सेवा और संघर्ष से प्रभावित होकर लोग युवाशक्ति से जुड़ रहे हैं.जबकि युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि जिले के विभिन्न सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है.सरकारी कर्मचारी की शिकायत आला अधिकारी से करने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती है.जिससे लोगों का सरकारी तंत्र पर से विश्वास उठता जा रहा है.साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा व चिकित्सा विभाग की उदासीनता के वजह से कुकुरमुत्ता की तरह प्राइवेट विद्यालय व नर्सिंग होम का व्यापार फल-फूल रहा है और ऐसे संस्थानों के द्वारा लोगों का खुलेआम शोषण किया जा रहा है.मौके पर युवाशक्ति के जिला महासचिव मोहम्मद आलम राही, संजय कुमार सिंह,आशुतोष कुमार गणेशी, अमृत राज, रुपेश कुमार, कुंदन कुमार, ग्रीस यादव, अशोक पंत,गौरव कुमार यादव, जवाहर कुमार यादव रतन कुमार मोहम्मद कमरान आलम, अभिनंदन कुमार सहित युवाशक्ति के दर्जनों नेता मौजूद थे.

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!