संजीव व शहजादा युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत, राणा व विकास बने जिला महासचिव
लाइव खगड़िया : राजद के कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला कार्यालय में पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के उपस्थिति में युवा राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव ने संगठन का विस्तार करते हुए संजीव कुमार यादव व शहजादा आलम को युवा राजद का जिला उपाध्यक्ष, राणा कुमार व विकास कुमार को युवा राजद का जिला महासचिव मनोनीत किया. वहीं नव मनोनीत पदाधिकारियों को मनोयन पत्र दिया गया.
इस अवसर पर संबोधित करते हुए राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है और जब-जब युवाओं ने अंगड़ाई ली है देश में सत्ता परिवर्तन हुआ है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोल दिया है और विभिन्न विभागों में नियुक्ति निकल रही है. जबकि इसके विपरीत केंद्र की मोदी सरकार युवाओं को बेरोजगार बना दिया है. एक तरफ साल में दो करोड़ नौकरी का वादा किया गया और दूसरी तरफ रेलवे जैसे बड़े संस्थान को निज़ी कम्पनियों के हाथ बेचकर रेलवे कर्मचारियों का छंटनी की जा रही है.
मौके पर राजद के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, राजद के वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिंह यादव, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, जिला सचिव रामनारायण राम, शकलदीप यादव, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष राजीव सिंह राजपूत, राजद नेता दीपक सोनी सहित युवा राजद के कई नेता मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform