विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर बजरंग दल ने निकाली शोभा-यात्रा
लाइव खगड़िया : कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रविवार को बजरंग दल के द्वारा विश्व हिंदू परिषद का 54 वां स्थापना दिवस जिले धूमधाम से मनाया गया.इस क्रम में जिले के बेलदौर में बजरंग दल के जिला संयोजक नीलकमल दिवाकर की अध्यक्षता तथा प्रखंड संयोजक केशव मोदी के नेतृत्व में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.वहीं शोभायात्रा व मोटरसाइकिल जुलूस बेलदौर प्रखंड के तिलाठी, बोबील, हनुमान नगर, थाना चौक तथा बेलदौर बाजार का भ्रमण करते पंचायत भवन गांधी पुस्तकालय पहुंची.जहां जुलूस सभा में तब्दील हो गया.मौके पर संबोधित करते हुए जिला संयोजक नीलकमल दिवाकर ने कहा की कार्यक्रम हमारी देश की एकता और अखंडता का परिचायक है.जब-जब हम जाति में बंटे हैं तब-तब हमें कमजोर समझा गया है और हमारी भावनाओं को खिलवाड़ हुआ है.वहीं उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना ही हिंदू को एक सूत्र में बांधने के लिए हुई थी.ऐसे में हमें एकता और अखंडता का परिचय देते हुए देश में बढ़ रहे आतंकवाद, भ्रष्टाचार व कट्टरवाद को जड़ से समाप्त करना होगा.मौके पर बेलदौर के बजरंग दल प्रखंड संयोजक केशव मोदी ने कहा कि हमारा देश सदियों से विश्व गुरु रहा है.लेकिन हमारी कमजोरी के कारण विदेशियों ने हमारा शोषण भी किया है.साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी का हम विरोध करते हैं.क्योंकि इतिहास गवाह है कि जो आज हमारी संसाधनो का उपयोग-उपभोग करते हैं वही कल अपनी जनसंख्या बढ़ने पर देश का टुकड़ा करने के लिए आंदोलन तक करने लगते हैं.मौके पर संजय कुमार,रंजन कुमार,अजय भगत,राहुल कुमार,प्रकाश कुमार,दिलीप भगत,श्याम सुंदर प्रसाद,बजरंग दल के सदर अनुमंडल संयोजक गौतम यादव,नगर संयोजक धर्मेंद्र शास्त्री,नगर सह संयोजक अंजनी कुमार,गोगरी अनुमंडल संयोजक उदित अभिनव,हरि बाबा,सुभाष कुमार राजा आदि मौजूद थे.शोभायात्रा के दौरान भगवान कृष्ण पर जगह-जगह स्थानीय लोगों ने पुष्प की बारिश किया.साथ ही शोभायात्रा में शामिल लोगों का शीतल पेय से स्वागत किया गया.वहीं जय श्री राम के नारे गुंजायमान होता रहा.