छठ व्रतियों के बीच किया गया साड़ी का वितरण
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत दरियापुर भेलवा पंचायत के वार्ड नंबर 2 की वार्ड सदस्या मधुमाला कुमारी के द्वारा दो दर्जन छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया. बताया जाता है कि वार्ड सदस्या मधुमाला कुमारी विगत सात वर्षों से छठ पूजा के मौके पर छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण करती आ रहीं हैं.


इस अवसर पर मधुमाला कुमारी ने बताया कि छठ पूजा प्रकृति से जुड़ाव सहित कई अन्य संदेश देती है. प्रकृति से प्रेम, सूर्य और जल की महत्ता, पर्यावरण संरक्षण के साथ इस पर्व पर चढ़ाए जाने वाला पकवान व केला, दीया, सूथनी, आंवला, बांस का सूप व डलिया किसी ना किसी रूप में हमारे जीवन से जुड़ा हुआ. यह परव दैनिक जीवन की मुश्किलों को भुलाकर भक्ति-भाव से किये गये सामूहिक कर्म का विराट और भव्य प्रदर्शन है.


मौके पर उपसरपंच ज्योतिंद्र मंडल, सुरज कुमार, पाण्डव कुमार, कारे कुमार, मुन्ना सर आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform