छठ पूजा को लेकर घाट सजकर तैयार, देखें प्रतिबंधित व अतिसंवेदनशील घाटों की सूची
लाइव खगड़िया : जिला प्रशासन ने अतिसंवेदनशील एवं प्रतिबंधित छ्ठ घाटों को चिन्हित कर दिया और जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने छठ वर्तियो़ं से गहरे पानी में नहीं जाने और सावधान रहने की अपील की है. जिले के विभिन्न 240 छठ घाटों पर प्रशासन स्तर से तैयारी पूर्ण हो जाने की जानकारी दी गई है. गहरे पानी में छ्ठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को जाने से रोकने के लिये कई छ्ठ घाटों पर कमर भर पानी में बैरिकेडिंग की गई है. जबकि जिले के करीब दो दर्जन नदी घाटों को खतरनाक चिन्हित करते हुए वहां बैनर और लाल झंडा लगाया गया है और इन घाटों पर जाने को प्रतिबंधित किया गया है. साथ ही प्रतिबंधित घाटों पर छठ व्रतियों को नहीं जाने की अपील जिलाधिकारी ने किया है.
इन घाटों को किया गया है प्रतिबंधित
सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चौथम प्रखंड के चौथम डीह, नवादा घाट, सोनवर्षा घाट, एनएच के दोनों तरफ की घाटों सहित अलौली प्रखंड के गायदुगारा घाट व सनोखर घाट को प्रतिबंधित किया गया है. जबकि गोगरी अनुमंडल अन्तर्गत कामास्थान गोगरी घाट, उसराहा व नवटोलिया बलैठा घाट को प्रतिबंधित किया गया है.
अति संवेदनशील घाटों की सूची
सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड के राजेन्द्र सरोवर सन्हौली घाट व भिरयाही पोखर बछौता घाट, चौथम प्रखंड के तेगाछी घाट, बोरने घाट, मालपा घाट, लगमा घाट, बककुंडा घाट, जयप्रभानगर घाट, चौथम घाट, धमहरा घाट व सोहरवा घाट एवं अलौली प्रखंड के गढ घाट कोशी नदी, गाय दुगरा घाट-कोशी नदी, चातर घाट-कोशी नदी, देवघटटा-कोशी नदी, संझौती घाट-बागमती नदी, सीमान घाट-मराईथान, फलतौड़ा घाट-बागमती नदी, शहर बन्नी घाट-कोशी नदी, सनोखर तलाब एवं कोशी नदी, मेघौना-करेह नदी, छिलकौड़ी-बागमती नदी, बहादुरपुर-बागमती नदी, बहादुरपुर-रानी पोखर, छिलकौड़ी-कचना धार, सोनमनकी घाट-कोशी नदी व मोरकाही घाट को अतिसंवेदनशील घाट के रूप में चिह्नित किया है. साथ ही गोगरी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मुश्कीपुर घाट, रामपुर घाट, गोगरी घाट, रेलवे कटिंग गौछारी, टेम्हा बन्नी घाट, सनोखर धार काजीचक महेशखूंट, भदलय घाट, पतला घाट, वीरवास घाट, कोयला, बसुआ, कोरचक्का, दुधैला, पैकांत व देवठा घाट को भी अतिसंवेदनशील घाट चिन्हित किया गया है.
जिलाधिकारी ने अतिसंवेदनशील घाट के रुप चिन्हित किये गए सभी घाटों पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिया है. बताया जाता है कि अतिसंवेदनशील नदी घाट पर सशस्त्र बल एवं गोताखोर की भी तैनाती की गई है.
इधर लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिले के दोनों अनुमंडल में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. खगड़िया नियंत्रण कक्ष का नम्बर 06244-222384 तथा गोगरी नियंत्रण कक्ष का नम्बर 06245-231381 जारी किया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण के लिए अपर समाहर्ता को संपूर्ण जिले के वरीय प्रभारी बनाया गया है. जबकि दोनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र के विधि-व्यवस्था प्रभारी रहेंगे.