छठ व्रतियों के बीच साड़ी का किया गया वितरण
लाइव खगड़िया : लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर गुरुवार को जिले के बेलदौर प्रखंड के बलैठा पंचायत में बलैठा पंचायत पैक्स अध्यक्ष सुनीता देवी के पुत्र सह राजद के जिला महासचिव चंदन सिंह के द्वारा छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया गया. इस क्रम मे़ पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने करीब एक हजार छठ व्रतियों को साड़ी भेंट किया.


इस अवसर पर पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि बलैठा पंचायत में छठ व्रतियों के बीच राजद जिला महासचिव चंदन सिंह के द्वारा साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो की एक अच्छी पहल है. छठ लोक आस्था का महापर्व है और जिसे बिहार में हर वर्ग के लोग करते हैं. पर्व को लेकर साड़ी एवं छठ सामग्री देकर गरीब लोगों को मदद करने का प्रयास सराहनीय है.


वहीं राजद के जिला महासचिव चंदन सिंह ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है. लोगों की खुशियों में ही उनकी खुशी है. मौके पर राजद के जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, राजद कोषाध्यक्ष आमिर खान, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष राजीव सिंह राजपूत, राजद नेता तूफानी यादव, रामप्रवेश कुमार, छात्र राजद नेता जितेंद्र श्रीवास्तव, डोमी सहनी, खैरू सहनी, सुरेश सहनी, उमेश प्रसाद सिंह, आलोक सिंह, सूरज कुमार, ब्रजकिशोर साह, लालू यादव, प्रिंस, गुलशन, बिट्टू, सोनू प्रजापति आदि मौजूद थे.

Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform