Breaking News

जल्द ही पसराहा स्टेशन पर कई अन्य ट्रेनों का होगा ठहराव : विधायक

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : मानसी-कटिहार रेल खंड के पसराहा स्टेशन पर ट्रेन ठहराव के लिए परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर को पत्र लिखा है. वहीं विधायक डॉ संजीव कुमार ने उल्लेख किया है बरौनी-कटिहार रेलखंड पर अवस्थित पसराहा रेलवे स्टेशन के प्रति रेल विभाग के द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है और आज भी पसराहा रेलवे स्टेशन पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं है. जिसको लेकर कई बार क्षेत्र के लोगों के द्वारा धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया. लेकिन परिणाम ढाक का तीन पात ही निकला.

विधायक ने बताया कि इधर दर्जनों गांवों के लोगों के लिए रेल यातायात का महत्वपूर्ण केंद्र है. साथ ही उन्होंने पसराहा रेलवे स्टेशन पर न्यूजलपाईगुड़ी-राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस और सहरसा – सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग करते हुए कहा है. ताकि लोगों को पटना, कटिहार, सहरसा और सियालदह जाने में सुविधा हो सके

विधायक ने बताया है कि मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार सूद ने भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि रेल नियमानुसार इस पर उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी. वहीं विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा है कि जल्द ही ट्रेन ठहराव सुनिश्चित कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी और जल्द ही पसराहा में कई अन्य ट्रेनों का ठहराव होगा.

इधर महद्दीपुर पूर्व के पूर्व मुखिया राजेंद्र सिंह, श्रीकांत सिंह, मुन्ना गुप्ता, उप मुखिया नीरज कुमार, महद्दीपुर मुखिया प्रतिनिधी अमन कुमार, जेडीयू राज्य परिषद सदस्य मिथलेश कुमार, जेडीयू के वरीय नेता धुव्र शर्मा, मिडिया प्रभारी साकेत कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बबलू मंडल ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हर्ष व्यक्त किया है .

Check Also

23 जून को होगा अत्याधुनिक खाद्यान्न साइलो गोदाम का लोकार्पण

23 जून को होगा अत्याधुनिक खाद्यान्न साइलो गोदाम का लोकार्पण

error: Content is protected !!